UP Bypoll Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर की सीसामऊ विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने BJP पर बड़ा हमला बोला.
UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दलों की ओर से पूरी ताकत झोंकी जा रही है.
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर की सीसामऊ विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए BJP सरकार के बुलडोजर पर ब्रेक लगा दिया है.
BJP पर चुनाव टालने का लगाया आरोप
दरअसल, सीसामऊ समेत 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इस बीच अखिलेश यादव बुधवार को सीसामऊ पहुंचे और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए प्रचार किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसामऊ का उपचुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है यानी जबरदस्ती कराया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि BJP की सरकार ने इरफान सोलंकी को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि BJP इस चुनाव से डर गई है. इसलिए ही चुनाव टालने का प्रयास किया और चुनाव टालने वाले हारेंगे.
महंगाई और बेरोजगारी पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि BJP की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
यह भी पढ़ें: ‘अपने पैरों पर खड़ा होना होगा’, जानें क्यों शरद पवार को लेकर SC ने NCP-अजीत को दी नसीहत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास का सबसे बुरा, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक नारा दिया है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया और BJP सरकार के बुलडोजर को रोक दिया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस सरकार की बुलडोजर एक्शन के खिलाफ गम्भीर टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा कि इस फैसले से असंवैधानिक कार्रवाई पर रोक लगेगी. SC ने बुलडोजर को हमेशा के लिए गैराज में खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: फिर नीतीश कुमार ने छुए मोदी के पैर! हर बार की तरह पीएम ने रोका, तेजस्वी यादव ने कसा तंज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram