Home Latest 27 साल बाद लिया बदला, वजह जानकार उत्तर प्रदेश पुलिस भी हैरान; ऐसे किया खुलासा

27 साल बाद लिया बदला, वजह जानकार उत्तर प्रदेश पुलिस भी हैरान; ऐसे किया खुलासा

by Sachin Kumar
0 comment
Bhadohi district principal Inter College Yogendra Bahadur Singh shot dead

Bhadohi Principal Murder Case : भदोही जिले में 27 साल पुराना बदला लेने के लिए इंटर कॉलेज के एक प्रिसिंपल की हत्या कर दी गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्यारों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया.

29 October, 2024

Bhadohi Principal Murder Case : भदोही जिले में कार से जा रहे इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह को रोककर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद जब बदमाश भागने लगे तो कार ड्राइवर ने उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन हत्यारोपियों ने कार के टायर पर गोली मारकर पंचर कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया कि खुलेआम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद प्रिंसिपल को भदोही के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हत्यारों को सीसीटीवी फुटेज में खोजा

हत्या में शामिल मास्टरमाइंड और दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रिंसिपल की हत्या करने वाले मास्टरमाइंड ने बताया कि 27 साल पहले 1997 में मेरे पिता की हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपी ने आगे कहा कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए हमने एक प्लान बनाया और प्रिंसिपल की गोली मार कर हत्या कर दी. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने 5 टीमों को गठित किया था. टीमों ने जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी की फुटेज खोजना शुरू कर दिया जिसके बाद हत्यारों को पहचान लिया गया. बता दें कि भदोहरी थाना क्षेत्र के अमिलोरी गांव निवासी योगेंद्र बहादुर की 21 अक्टूबर, 2024 को 9 बजे बसाववनपुर में कार रुकवाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बदले की भावना से प्रिंसिपल की गई हत्या

आपको बताते चलें कि साल 1997 में प्रयागराज जनपद के चिल्ला शिवकुटी निवासी अजय बहादुर सिंह की सिंहपुर नहर की पुलिया पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब अजय बहादुर की हत्या हुई उस वक्त वह इंद्र सिंह नेशनल में प्रवक्ता के पद पर पदभार ग्रहण करने के लिए आ रहे थे और उस दौरान उनकी रास्ते में हत्या कर दी गई. इसके बाद पिता की हत्या की भावना में जल रहे बेटे सौरभ सिंह भाड़े ने सूटरों के साथ मिलकर प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या करने की साजिश रची. इसके बाद सौरभ सिंह ने प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर के गांव में जाकर रेकी करते हुए 21 अक्टूबर को बसावनपुर गांव के पास गोली मारकर हत्या की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रिंसिपल की हत्या बदले की भावना में की गई थी घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बदला लेने के लिए पूर्व परिचित से साधा संपर्क

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि प्रिंसिपल की हत्या बदले की भावना से की गई है थी घटना में शामिल हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के मास्टरमाइंड के विरुद्ध हत्या के प्रयास लूट डकैती चोरी व आयुध अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुट हुई है, बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने बताया कि घटना की साजिश शिवपुरी में दो अलग-अलग टीमों के साथ प्रिंसिपल के गांव व विद्यालय में की गई थी.

19 अक्टूबर को प्रिंसिपल की हत्या करने के लिए आए थे लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद 21 अक्टूबर को प्रातः बाइक पर सवार शूटरों की एक टीम प्रधानाचार्य के घर पर व एक टीम विद्यालय पर लगा दिया गया था और रास्ते में प्रिंसिपल के चार पहिया वाहन को रोककर घटना को अंजाम दे दिया गया. सौरभ सिंह ने बताया कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पूर्व परिचित मोहम्मद कलीम को हत्या की सुपारी देकर घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था.

यह भी पढ़ें- Delhi News : AAP को PMLA मामले में राहत! सत्येंद्र जैन के सह-आरोपियों को हाई कोर्ट ने दी जमानत

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00