Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान भी सामने आया है.
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich Encounter) में हुई हिंसा, हत्या और आरोपितों के एनकाउनंटर को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है.
बहराइच हिंसा पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान भी सामने आया है.
उन्होंने मंगलवार को राज्य की सत्तासीन BJP की सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP की सत्ता पाने के लिए दंगा कराने की साजिश करती है.
Bahraich Violence: BJP को बताया षड्यंत्रकारी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को लेकर अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखा.
पोस्ट में उन्होंने कहा कि धिक्कार है ऐसी BJP की राजनीति और सत्ता की BJP भूख पर, जो सियासत के लिए देश में दंगा कराने की साजिश करती है.
उन्होंने दावा किया कि बहराइच हिंसा मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जिस कारण BJP मुंह दिखाने लायक नहीं रही.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि BJP के विधायक ही BJP पर साजिश करने की FIR दर्ज करा रहे हैं और दंगाई छिपे कैमरे के सामने रोज सच उगल रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि BJP के जो थोड़े बहुत ही समर्थक और वोटर बचे हैं, BJP का यह षड्यंत्रकारी और हिंसक रूप देख कर वह भी शर्मिंदा हैं.
यह भी पढ़ें: असम के विधायक की बढ़ी मुश्किलें, स्पेशल कोर्ट ने UAPA के तहत तय किए आरोप, जानें क्या है मामला
समर्थकों को गुमराह करने का लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि BJP ने अपने समर्थकों की भावनाओं को गुमराह करके उनका इस्तेमाल अपनी सत्ता को बचाए और बनाए रखने के लिए किया है.
उन्होंने आगे कहा कि सच तो यह है कि BJP अपने ही लोगों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने दावा किया कि BJP अपने लोगों से दंगे कराकर उन्हें ही फंसा दे रही है.
उन्होंने आगे कहा कि तभी तो BJP का विधायक, BJP नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तो BJP के नेता भी कहने लगे हैं कि BJP किसी की सगी नहीं है.
बता दें कि बहराइच के हरदी गांव में नवरात्रि में देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन (13-14 अक्टूबर) को दो पक्षों में भारी बवाल हो गया था. देखते ही देखते 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हो गई.
यह भी पढ़ें: UP Bypoll: सीसामऊ सीट पर खिलेगा कमल या SP चौथी बार मारेगी बाजी? जानें क्या कहती है जनता