Ayodhya Murder Case: पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए सांसद फफक-फफकर रो पड़े. उन्होंने परिजनों को न्याय न मिलने पर इस्तीफा देने की भी बात कही.
Ayodhya Murder Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या का मामला का तूल पकड़ता ही जा रहा है. रविवार को युवती के परिजनों से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अचानक रोने लगे. पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए सांसद अवधेश प्रसाद फफक-फफकर रो पड़े. इसके साथ ही उन्होंने युवती के परिजनों को न्याय न मिलने पर इस्तीफा देने की भी बात कही.
युवती के साथ की गई हैवानियत
दरअसल, 30 जनवरी को अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक दलित युवती के साथ हैवानियत करने के बाद उसे मार दिया गया. साथ ही उसके शव को नग्न अवस्था में एक नाले में फेंक दिया. उसके शरीर पर ब्लेड से कई गहरे वार किए गए थे. पुलिस के मुताबिक दरिंदों ने युवती के हाथ-पैर तोड़े, दोनों आंखें फोड़ दी और इतने से मन ना भरा तो, उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा तक डाल दिया.
अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी दर्दनाक और शर्मनाक है। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का फूट-फूटकर रोना दिखाता है कि वह दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचारो से गहराई से व्यथित है। यह पीड़ा वह इसलिए महसूस कर रहे है क्योकि वह स्वयं भी इसी समुदाय से आते है।https://t.co/Iw4i9ODIh4
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 2, 2025
परिजनों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का भी आरोप लगाया है. यह पूरा मामला अयोध्या कोतवाली के एक गांव का बताया जा रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद सियासी जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया. इसी क्रम में रविवार को फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए AAP के ‘बागी’, जानें 8 विधायकों ने केजरीवाल को दिया कितना बड़ा डेंट
30 जनवरी की रात से थी लापता
पूरा घटनाक्रम जानने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही वह रोने लगे. रोते हुए उन्होंने कहा कि हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम, कहां हो, हे सीता मैया कहां हो. बता दें कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 जनवरी अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराई गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल की युवकी 30 जनवरी की रात को भागवत देखने गई थी. रात करीब 11 बजे तक जब वह घर पर नहीं आई, तो परिजनों और गांव के लोगों ने सुबह तक उसकी खोज की. बाद में पुलिस और परिजनों की खोजबीन के दौरान सुखी नहर में शव बरामद हुआ. इस दौरान पूरे शरीर पर जख्म ही जख्म थे. पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी की.
यह भी पढ़ें: ‘नहीं दबा सकते आवाज…’, सीएम सैनी और अपनी ही सरकार के खिलाफ अनिल विज ने क्यों खोला मोर्चा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram