Ayodhya Diwali 2024: राम मंदिर परिसर को कालिख से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए विशेष पर्यावरण के अनुकूल दीयों से रोशन किया जाएगा.
Ayodhya Diwali 2024: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या में इस साल दीपावली मनाने के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से की जारी रही हैं. बता दें कि इसी साल राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.
ऐसे में इस दीपावली को भव्य तरीके से मनाने की तैयारियां चल रही हैं. साथ ही इस दीवाली पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी संदेश दिया जाएगा.
Ayodhya diwali 2024: मंदिरों में जलाए जाएंगे विशेष दीये
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. सरकार ने बयान में कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के किनारे 25 से 28 लाख दीये से रोशन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाना है.
वहीं, राम मंदिर को विशेष पर्यावरण के अनुकूल दीयों से रोशन किया जाएगा. बता दें कि इन दीयों को मंदिर की दिवारों पर दाग और कालिख को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है.
सरकार ने यह भी बताया कि सभी दीये लंबे समय तक जलते रहेंगे. बयान के मुताबिक, दीपोत्सव में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
कार्बन उत्सर्जन को कम करने और मंदिर परिसर को कालिख से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मंदिर में विशेष मोम के दीयों का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 15 दिन बाद Delhi-NCR के 4 करोड़ लोगों पर गहराएगा संकट! जानें क्या होगा दीवाली के बाद
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा रोशनी का त्योहार
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोशनी का यह त्योहार आस्था, पर्यावरण संरक्षण और सुंदरता का संदेश देगा.
इससे अयोध्या की दीपावली वास्तव में दुनिया में अगल छाप छोड़ेगी. सरकार ने बताया कि राम मंदिर परिसर को विशेष और सुगंधित फूलों को सजाया जाएगा.
सजावट के लिए मंदिर को कई भागों में बांटा गया है. बता दें कि मंदिर ट्रस्ट का लक्ष्य इस दीवाली में अयोध्या को न केवल धर्म और आस्था का केंद्र बनाना है, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण चेतना का प्रतीक भी बनाना है.
दीपोत्सव की भव्यता के दर्शन आम लोग भी कर सकेंगे. इसके लिए भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा फैसला किया है. ट्रस्ट ने 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मध्यरात्रि तक मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खुला रखने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: Air Quality Index: दिल्ली में क्यों खराब हुई हवा? IMD ने बताई वजह, जानें कैसा होगा अगले दिन का मौसम