Kalki Vishnu Temple : कल्कि विष्णु मंदिर सर्वेक्षण करने के लिए ASI की एक टीम संभल पहुंची है. यहां पर टीम ने पांच तीर्थों और 19 कुओं का बारीकी से सर्वेक्षण किया.
Kalki Vishnu Temple : संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन सर्वे करने पहुंची है. ASI की टीम ने 5 अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को सर्वे किया था, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ स्थल शामिल थे. वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ASI की चार सदस्यीय टीम ने श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थों और 19 कुओं का बारीकी से अध्ययन किया.
गुंबदों की कराई गई फोटोग्राफी
वहीं, शनिवार को ASI टीम ने मंदिर के अंदर जाकर पंडित के साथ कई जगहों पर सर्वे किया. इसके अलावा मंदिर के अंदर बने गुंबदों की फोटोग्राफी की गई. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से यह सर्वेक्षण मंदिर के अंदर गुप्त तरीके से कराया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां मिली हैं, जिसे 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर खोला गया था.
थान प्रभारी से मिली थी सूचना
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) वंदना मिश्रा ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि स्थानीय थाना प्रभारी के माध्यम से हमें जानकारी मिली थी कि खुदाई करने पर मूर्तियां मिली. बताया जा रहा है कि यह मंदिर साल 1978 के दंगे के बाद से बंद था. वहीं, सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, ASI की टीम ने आग्रह किया था कि सर्वेक्षण को मीडिया कवरेज से दूर रखा जाए. संभल अपने सांस्कृतिक और धार्मिक पहलु की वजह से जाना जाता है और इस सर्वेक्षण के माध्यम से नए पहलुओं पर प्रकाश डालने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें- उज्जैन के महामंडलेश्वर को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, उर्दू में लिखा- तुम नबी की तौहीन करते हो