Akhilesh Yadav News : योगी सरकार के अलावा केंद्र सरकार पर भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कई मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला है.
Akhilesh Yadav News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) यूपी में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है. लखनऊ में संबोधन में SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि नोटबंदी दुनिया के आर्थिक इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बना है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर किए गए वादे आज तक केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरा नहीं कर पाई है. यहां पर बता दें कि शनिवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर 2016 में नोटबंदी के दौरान पैदा हुए खजांची यादव का 8वीं बार बर्थडे मनाया. इस पर मौके पर उन्होंने केंद्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
Akhilesh Yadav News : नोटबंदी पर किया कटाक्ष
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के लोगों को याद करना चाहिए कि नोटबंदी के दौरान बैंक में खजांची का जन्म हुआ था. पिछले 8 वर्षों के दौरान नोटबंदी के जरिये सबको अपना शिकार बनाया. इतना ही नहीं, नोटबंदी से हर वर्ग को क्षति पहुंची है. नोटबंदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह जन्मदिन हमसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के लोगों को मनाना चाहिए.
Akhilesh Yadav News : इशारों में किया योगी सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर भी सवाल उठाया है. इस पर उन्होंने कहा कि जो एनकाउंटर करने वाले हैं उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसके साथ ही SP मुखिया ने यह भी कहा कि उनकी अब भाषा बदल गई है. जिन्होंने खुद के ऊपर सच्चे मुकदमे लगवाएं हों और दूसरे लोगों पर झूठे मुकदमे लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के लोग संतों में झगड़ा करवा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है उनकी योग्यता की जांच करवानी होगी.
यह भी पढ़ें: PM Vidyalaxmi Scheme: योग्य छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत, मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन
Akhilesh Yadav News : सरकार नहीं चला रहे हैं बुलडोजर
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि योगी को वस्त्र से नहीं भाषा से पहचाना जाता है. जितना बड़ा ज्ञानी वह उतना ही चुप रहता है. मृदभाषी अब कटुभाषी बन गए हैं. जिनको सरकार चलाना चाहिए कि वह बुलडोजर चला रहे हैं. अखिलेश यादव ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर बुलडोजर एक्शन को लेकर जुर्माना लगाया है. सरकार अहंकार में संविधान भूल गई है.
यह भी पढ़ें: Rule Change November 2024 :1 नवंबर से बदल गए नियम, जानिये आप पर क्या पड़ेगा असर; फटाफट करें नोट