Home Latest उपचुनाव में 5 सीटों पर फंसा पेंच, Akhilesh Yadav ने Congress से गठबंधन पर कही बड़ी बात

उपचुनाव में 5 सीटों पर फंसा पेंच, Akhilesh Yadav ने Congress से गठबंधन पर कही बड़ी बात

by Divyansh Sharma
0 comment
Akhilesh Yadav, Congress, UP Bypolls 2024

UP Bypolls 2024: Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन पर बड़ा एलान किया.

UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश की सियासत से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बहुत बड़ा एलान किया है.

उन्होंने एलान किया है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी का कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन जारी रहेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है.

चुनाव में लड़ेगा I.N.D.I.A.

दरअसल, गुरुवार (10 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई. अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिलेश यादव इटावा पहुंचे.

श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से बात की और बड़ी जानकारी दी. उनसे जब उपचुनावों में टिकट बंटवारे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक चुनाव में लड़ेगा. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा.

हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि यह अभी राजनीति पर चर्चा करने का समय नहीं है. बता दें कि एक दिन पहले ही अखिलेश यादव की पार्टी की ओर से 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Zia Ul Haq Murder Case में 11 साल बाद फैसला, दोषियों को उम्रकैद, राजा भैया का जुड़ा था नाम

5 सीटें मांग रही है कांग्रेस

बता दें कि SP ने करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर शहर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकर नगर), फूलपुर (प्रयागराज) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस इस उपचुनाव में 5 सीटों की मांग कर रही थी. कांग्रेस गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) के अलावा फूलपुर और मझवां सीटों की मांग कर रही है. इसी को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई है.

कुंदरकी (मुरादाबाद) में भी उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कह था कि हमने 10 में से 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव हाईकमान को सौंपा है. यह वह सीटें हैं, जिन्हें BJP ने पहले जीता था.

यह भी पढ़ें: Haryana में 50 के पार BJP, 3 विधायकों ने दिया समर्थन, इसमें देश की सबसे अमीर महिला भी शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00