UP News : आरपीएफ ने मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और गश्त की जा रही है.
UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बैरिया इलाके में शनिवार को रेल की पटरी पर रखा गया एक ट्रेन की इंजन से टकरा गया था. हालांकि, किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई. इस घटना के एक दिन बाद आरपीएफ ने मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और गश्त की जा रही है.
विशेष टीम का किया गया गठन
अंचल अधिकारी (बैरिया) मोहम्मद उस्मान ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी कि घटना कोई साजिश है या शरारत. रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट एस रामकृष्णन ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिए हैं. इस मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही रेल रूट पर पेट्रोलिंग की जा रही है. आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर काम कर रही है.
‘रेलवे ट्रैक के ही लग रहे हैं पत्थर’
उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. हालांकि अंचल अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मौके पर मिले पत्थर रेलवे ट्रैक के ही लग रहे हैं. ये पत्थर कहीं और से नहीं लाये गये हैं. यह घटना साजिश है या शरारत, इस मामले की जांच के बाद ही सच सामने आएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर रखे गए बोल्डरों को ले जाना संभव नहीं है. रेलवे ट्रैक काफी ऊंचाई पर है जहां से किसी भी वाहन को ले जाना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, पांच सुरक्षाकर्मी हुए घायल