Ghaziabad Suicide Case: गाजियाबाद से बुरी खबर सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने इमारत की 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
Ghaziabad Suicide Case: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक व्यक्ति ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. कौशांबी के नंदिनी मेट्रो सूट सोसायटी में रहने वाले कारोबारी अजय गुप्ता ने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिप्रेशन का 10 साल से चल रहा था इलाज
जानकारी की मानें तो बालकनी में एक स्टूल मिला है. अजय गुप्ता की पत्नी दिल्ली के मंदिर दर्शन करने गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अजय गुप्ता का करीब 10 साल से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. पुलिस जांच में यह भी आया है कि वह नशे का आदी था. जून 2024 को नशा मुक्ति केंद्र से आया था. पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, न ही किसी तरह के विवाद की बात सामने आई है.
अधिकारी ने दिया बयान
मौके पर पहुंचे एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी इलाके में एक शख्स ने नंदिनी सूट्स नाम की बिल्डिंग से छलांग लगा ली. कारोबारी अजय गुप्ता नंदिनी मेट्रो सूट की 9वीं मंजिल पर रहते थे. उसे तुरंत पास के मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया. परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह नशे का आदी था.
यह भी पढ़ें: भारी बर्फबारी के बीच शिमला-कुफरी में फंसे पर्यटक, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान