उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में वाराणसी जा रही एक कार पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर घायल हो गए.
Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में वाराणसी जा रही एक कार पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वाराणसी जा रही एक कार साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई, जिसमें तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि चारों घायलों को इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तुलसीपुर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) बृज नंदन राय ने बताया कि हादसा गुरुवार देर शाम जरवा थाना क्षेत्र में हुआ, जब नेपाल के डांग जिले से चालक समेत 10 लोगों को लेकर वाहन वाराणसी जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि नागई बसैडीह गांव के पास साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया, जिससे प्रवीर खत्री (70) की तत्काल मौत हो गई. जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां युवराज (38) और धनबली (80) की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी चार की हालत गंभीर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः UP: गाजियाबाद में भीषण हादसा, फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से तीन कर्मचारियों की मौत, परिजनों का हंगामा