Home Cultural UP Prayagraj Hanuman Mandir: प्रयागराज के हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, जानें भक्तों के लिए क्यों खास है ये जगह

UP Prayagraj Hanuman Mandir: प्रयागराज के हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, जानें भक्तों के लिए क्यों खास है ये जगह

by Live Times
0 comment
Uttar Pradesh Devotees gathered Hanuman temple Prayagraj special for devotees

UP Prayagraj Lete Hanuman Mandir: हमारे देश में कई जगह हनुमान जी के प्रचीन चमत्कारिक मंदिर हैं. इन्हीं में से एक प्रयागराज संगम के किनारे लेटे हुए हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है.

28 May, 2024

UP Prayagraj Lete Hanuman Mandir: पूरे भारत में केवल प्रयागराज संगम के किनारे इकलौता ऐसा मंदिर है जहां पर बजरंबली आराम करने की मुद्रा में हैं. वो लेटकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. इन्हें भक्तजन बड़े हनुमान जी, बांध वाले हनुमान जी और किले वाले हनुमान जी भी कहते हैं. वहीं, ऐसा माना जाता है कि इस प्रतिमा के भुजा के नीचे अहिरावण दबा हुआ है.

UP Prayagraj Lete Hanuman Mandir: 600 साल पुराना मंदिर

हनुमान जी का यह प्रचीन मंदिर कम से कम 600-700 साल पुराना है. ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार के मौके पर प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. यहां ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी महाराज के दर्शन करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जो भक्त ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी महाराज का दर्शन, पूजन, पाठ, कीर्तन, भंडारा आदि करते हैं, उन्हें अच्छा फल प्राप्त होता है और उन पर प्रभु की विशेष कृपा बनी रहती है.

UP Prayagraj Lete Hanuman Mandir: माता सीता ने दिया था नया जीवन

इस अनूठे मंदिर के साथ हनुमान जी के पुनर्जन्म की कथा भी जुड़ी हुई है. इसके अनुसार जब बजरंगबली लंका युद्ध के दौरान बुरी तरह घायल हुए, तब यहीं संगम किनारे आकर बेहोश हो गए थे. उस समय माता सीता ने अपने सिंदूर का दान कर उन्हें फिर से एक नया जीवन दिया था.

UP Prayagraj Lete Hanuman Mandir: दर्शन के लिए भारी भीड़

भक्त दीपक राय का कहना है कि यहां ऐसा माना जाता है कि प्रभु श्री हनुमान जी के बड़े मंगलवार के मौके पर दर्शन करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है. वहीं, इस मौके पर मंदिर में भारी भीड़ भी देखने को मिलती है. इस बार ज्येष्ठ महीने में 4 मंगलवार पड़ेंगे और ये सभी बड़े मंगलवार होंगे. अगला बड़ा मंगलवार 4 जून को होगा.

यह भी पढ़ें : MP Elections Results 2024: 4 जून के नतीजे आने से पहले वोटों का अनुमान लगाओ, सही होने पर ‘2000’ रुपये का खास नोट पाओ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00