MVA Seat Sharing: MVA में सीटों का बंटवारा हो गया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को सबसे ज्यादा सीट मिली है. शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं, कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई हैं.
09 April, 2024
MVA Seat Sharing: महाविकास अघाड़ी के अंदर सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ था, लेकिन अब इस पर फैसला ले लिया गया. MVA में सीटों का बंटवारा हो गया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को सबसे ज्यादा सीट मिली है. शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं, कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई हैं और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एससीपी) को 10 सीटें मिली हैं.
वहीं, सांगली, भिवंडी और मुंबई नॉर्थ सीट पर तीनों के बीच टकराव बना हुआ था. जो कि अब साफ हो गया है भिवंडी सीट एनसीपी को दी गई है तो सांगली सीट शिवसेना को और मुंबई नॉर्थ सीट कांग्रेस के खाते में गई है.प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमवीए ने इसकी घोषणा की है. जिसमें उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और शरद पवार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस को कौन कौन सी सीटें मिली
रामटेक
नागपूर
भंडारा गोंदिया
गडचिरोली
लातूर
सोलापूर
कोल्हापूर
पुणे
नांदेड
अमरावती
नंदुरबार
अकोला
चंद्रपूर
धुले
जालना
मुंबई उत्तर
मुंबई उत्तर मध्य
एनसीपी को कौन कौन सी सीटें मिली
बारामती
शिरूर
सातारा
भिवंडी
दिंडोरी
माढा
रावेर
वर्धा
अहमदनगर दक्षिण
बीड
उद्धव ठाकरे की शिवसेना को कौन कौन सी सीटें मिली
दक्षिण मुंबई
दक्षिण मध्य मुंबई
उत्तर पश्चिम मुंबई
मुंबई उत्तर पूर्व
जलगांव
परभनी
नासिक
पालघर
कल्याण
ठाणे
रायगढ़
मावल
धाराशिव
रत्नागिरि
बुलढाणा
हातकणांगले
संभाजीनगर
शिरडी
सांगली
हिंगोली
यवतमाल
वाशिम
यह भी पढ़ें : Rampur Lok Sabha Seat 2024: कौन हैं रामपुर सीट के कद्दावर उम्मीरवार? जिनका होगा आमना-सामना