Rajkot Game Zone Fire : गुजरात के राजकोट में हुए हादसे के बाद पूरे राज्य में जांच का दौर चल रहा है. सूरत नगर निगम ने पांच गेमिंग जोन सील कर दिए हैं और 12 गेमिंग जोन की जांच चल रही है.
27 May, 2024
Rajkot Game Zone Fire : गुजरात के राजकोट में 25 मई शाम गेमिंग जोन में आग लग गई थी. इस हादसे में 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई. गुजरात हाई कोर्ट ने 6 मई को इस हादसे का संज्ञान लिया और इसे ‘मानव निर्मित आपदा’ करार दिया. हाईकोर्ट की बैंच ने कहा कि गेमिंग जोन में पेट्रोल, फाइबर और फाइबरग्लास शीट जैसी जल्दी जलने वाले सामान थे. बैंच ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट के वकीलों को निर्देश दिया कि वे 27 मई को इस बात के दस्तावेज लेकर पेश हों कि किन कानूनों के तहत गेमिंग जोन को जारी रखा गया है.
डिप्टी कमिश्नर की पहल
गेमिंग जोन सील होने वाले मुद्दे पर सूरत नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर बीके पटेल ने कहा कि टोटल सूरत महानगर पालिका में 17 गेमिंग जोन है. इसमें से पांच गेमिंग जोन को कल ही सील कर दिया है और इसमें से 12 गेमिंग जोन की जांच के लिए सूरत नगर महापालिका ने चार टीम बनाई हैं. सभी की सही तरीके से जांच की जा रही है. इतना ही नहीं यह मसला तब ज्यादा बढ़ जाता है जब हाईकोर्ट ने बार-बार कहा है कि फायर NOC के नियमों का अमल हो, लेकिन क्या हो रहा है, सब सामने है. गुजरात में पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं, पर सरकार ने सबक नहीं लिया.
कनाडा से आए कपल की मौत
राजकोट टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कनाडा से लौटे एक युवक उसकी होने वाली पत्नी और साली भी इस अग्निकांड का शिकार बन चुके हैं. युवक और युवती की जल्द ही शादी होनी थी, लेकिन शादी के बंधन में बंधने से पहले ही दोनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Cyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दी, मचाई भारी तबाही