Udaipur Panther Attack: राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. गोगुंदा में तेंदुए ने अब एक पुजारी पर हमला कर दिया.
Udaipur Panther Attack: राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. गोगुंदा में तेंदुए ने अब एक पुजारी पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ पुजारी को मंदिर से उठाकर ले गया था. पुजारी मंदिर में अकेले ही रहते थे, जब वो सो रहे थे तो अचानक तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया. तेंदुआ पुजारी को घसीटते हुए 50 मीटर दूर खेत में ले गया.
छह लोगों की ली जान
ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब तीन बजे के आसपास लोगों ने पुजारी के शव को मंदिर से कुछ दूरी से बरामद किया गया. लगातार तेंदुए के हमले से लोगों में डर का माहौल है. पिछले 10 दिनों में तेंदुए ने छह लोगों की जान
ले ली, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सोमवार को पुजारी विष्णु गिरि मंदिर के बाहर सो रहे थे तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. क्षत-विक्षत हालात में उनका जंगल में मिला. हालांकि शनिवार देर रात गोगुंदा के वन एरिया में एक पैंथर पकड़ा गया. तेंदुओं के हमलों को देखते हुए कई जगह पिंजड़े भी लगाए गए हैं जिसमें अब तक चार तेंदुए पकड़े जा चुके हैं.
किस-किस को बनाया तेंदुए ने अपना शिकार
25 सितंबर को गोगुंदा में 5 साल की बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. 20 सितंबर को हमेरी नामक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. वहीं, 19 सितंबर को गोगुंदा के ऊंडिथल गांव में नाबालिग कमला तेंदुए ने हमला कर दिया था. जिसमें उसकी जान चली गई थी. इसी दिन तेंदुए ने भेवड़िया गांव में खुमाराम गमेती पर भी हमला कर दिया था.
यह भी पढ़ें : Bihar Flood Update : नेपाल से लेकर बिहार तक बाढ़ का कहर, खेती-घर बर्बाद; लोग हुए बेघर