Tejaji Mandir News Update : राजस्थान के जयपुर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मूर्ति खंडित करने की घटना के बाद से लोगों के बीच भारी आक्रोश है.
Tejaji Mandir News Update : राजस्थान के जयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में किसी ने मूर्ति को खंडित कर दिया है जिसके बाद से लोगों के बीच भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. मूर्ति खंडित करने की यह घटना आधी रात के बाद की है. जब सुबह के समय लोग पूजा और दर्शन के लिए मंदिर गए तब मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिली. यह सूचना आग की तरह फैली और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मंदिर के बाहर आ गए. अब इस घटना के बाद से लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है.
मौके पर मौजूद हैं भारी फोर्स
इस घटना के बाद से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश लेकिन वे बेहद गुस्से में थे. नाराज लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया और आरोपियों पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. बाद में वहां भीड़ बढ़ती गई. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए. वहीं, गिस्साए लोगों ने टोंक रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी वजह से वहां ट्रैफिक जाम हो गया.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश की गई है. वहीं, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने की घटना निंदनीय है. यह हमला सिर्फ मूर्ति पर नहीं हमारी आस्था और विरासत पर किया गया है. यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है. सरकार तुरंत इस पर संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करे.
हालात काबू में हैं
फिलहाल पुलिस भीड़ के गुस्से को शांत करने की हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं मंदिर और उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के विरोध में सांगानेर क्षेत्र में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है. हालात फिलहाल काबू में है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर