Naresh Meena Case: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर चुनाव ड्यूटी में लगे एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया.
Naresh Meena Case: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को वोटिंग हुई. लेकिन इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने मालपुरा के सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर चुनाव ड्यूटी में लगे एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया और राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संघ ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. संघ ने चेतावनी दी कि अगर गुरुवार सुबह तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे.
सबके सामने मारा थप्पड़
दूसरी तरफ नरेश मीणा समरवता गांव में धरने पर बैठ गए और अपने समर्थकों से वहां इकट्ठा होने को कहा. अधिकारियों के अनुसार, जब पुलिस ने नरेश मीणा और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की तो धरने पर बैठ लोग हिंसक हो गए. इतना ही नहीं नरेश मीणा और उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी किया और दो गाड़ियों में आग लगा दी. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उपचुनाव हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि नेता नरेश मीणा ने कथित तौर पर चुनाव अधिकारी का कॉलर पकड़ा और उन्हें सब के सामने थप्पड़ मारा.
क्या है पूरा मामला
जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरवता गांव के निवासियों ने एलान किया था कि वो उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे और नरेश मीणा ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा गांव वर्तमान में नगर फोर्ट तहसील के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों की मांग है कि इसे उनियारा तहसील के अंतर्गत लाया जाए, जो कि पास है. सौम्या झा ने कहा कि उपचुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट चौधरी गांव में लोगों को वोट डालने के लिए मनाने गए थे, तभी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
आंसू गैस के गोले दागे गए
पुलिस ने बताया कि जब नरेश मीणा के समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की तो वो हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. समर्थकों ने पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे गए.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली पुलिस ने फिर चलाया ऑपरेशन ‘कवच’, 1 हजार से अधिक अपराधी गिरफ्तार