Rajasthan CET Exam : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. सीईटी परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
Rajasthan CET Exam : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. सीईटी परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से 2 घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही ड्रेस कोड को लेकर भी सावधानी बरतनी होगी. वहीं, परीक्षार्थियों को इस बार बड़ी राहत दी गई है. परीक्षार्थी फूल बाजू की कमीज और टी शर्ट पहनकर आ सकते हैं. परीक्षार्थियों को इसकी अनुमति दी गई है.
13 लाख छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) मंगलवार को राजस्थान में सीनियर सेकेंडरी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करेगा. राज्य भर में लगभग 13 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. राजस्थान सीईटी दो शिफ्टों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. परीक्षा तीन घंटे के लिए होगी. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर सुबह आठ बजे और दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट करना जरूरी है.
ड्रेस को लेकर हटा दी गई पाबंदी
बता दें कि इस बार ड्रेस को लेकर कुछ पाबंदी हटा दी गई है. परीक्षार्थी फूल बाजू की शर्ट और टी शर्ट पहनकर परीक्षा देने जा सकते हैं. इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी सूट या साड़ी, आधी या फूल बाजू की कुर्ता/ब्लाउज पहनकर जा सकती हैं. वहीं, छात्र केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने जा सकते हैं. जूते पहनकर आने वालों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
क्या-क्या लेकर जाएं
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर जाएं. अहम बात यह है कि पासपोर्ट साइज फोटो एक महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को अपने साथ लेकर जाएं. विशेष परिस्थिति के लिए इनमें से किसी एक की जरूरत पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें : झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायकों समेत कई BJP नेता JMM में हुए शामिल