Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर हरियाणा के रहने वाले अभ्यर्थी ने राजस्थान के कोटा में फांसी लगा आत्महत्या कर ली.
Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे एक 19 वर्ष के युवक ने राजस्थान के कोटा जिले में अपने पीजी के कमरे में छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया मृतक की पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज के रूप में हुई, जो 2023 से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में JEE की तैयारी कर रहा था.
24 घंटे के अंदर दो आत्महत्या
गौरतलब है कि कोचिंग हब कोटा में पिछले 24 घंटे के भीतर दो छात्रों ने आत्महत्या की है. इससे पहले मध्य प्रदेश के एक अन्य JEE अभ्यर्थी अभिषेक (20) ने मंगलवार को देर शाम अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभिषेक बीते दो साल से कोटा के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था.
साल 2024 कितने छात्रों ने की आत्महत्या
यहां बता दें साल 2024 में कोटा के 17 छात्रों के सुसाइड की घटना सामने आई थी. वहीं, साल 2023 में दोगुना 26 कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए थे. लगातार कोचिंग छात्रों के बढ़ते मामलों की वजह से कोटा में छात्रों की संख्या घटकर 85,000 से 1 लाख तक रह गई.
लगातार घट रही है छात्रों की संख्या
कोटा जिलाधिकारी रवींद्र गोस्वामी की मानें तो कोटा में कोचिंग छात्रों की संख्या करीब दो-ढाई लाख होती थी. इससे वार्षिक राजस्व में भी कमी आई जो 2023 में 6,500-7,000 करोड़ रुपये से घटकर 3,500 करोड़ रुपये रह गई है.
अधिकारी ने दिया बयान
सर्किल इंस्पेक्टर बुधुराम ने कहा कि राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में रहने वाले JEE अभ्यर्थी ने देर रात आत्महत्या कर ली. वह 2023 से परीक्षा की तैयारी कर रहा था, और हरियाणा का रहने वाला था. उसके शव को शवगृह में रखवा दिया गया है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: केरल में धार्मिक समारोह के दौरान गुस्सैल हाथी ने मचाया कोहराम, 23 लोग गंभीर रूप से घायल