Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कालीखाड़ गांव में 5 साल का एक मासूम बोरवेल में जा गिरा.
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से दिल दहला देने वाला सामने आया है, जहां एक 5 साल का मासूम अपने घर से 100 मीटर दूर बने 150 फीट बोरवेल में जा गिरा. मासूम का नाम आर्यन है. आर्यन को निकालने के लिए बेजोड़ कोशिशें की जा रही हैं. इस दौरान वहां पर 7 जेसीबी और 3 एलएनटी मशीनें से खोदाई की जा रही है. मासूम को बचाने के लिए 24 घंटे से भी अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
मां गुड्डी देवी ने बताया कि वह खेत में निराई गुड़ाई का काम कर रही थी और उस समय उसके साथ 5 साल का आर्यन भी मौजूद था, जो वहीं खेत में बोरवेल के पास खेल रहा था. इस दौरान आर्यन की मां ने अचानक उसे बोरवेल में गिरता हुआ दिखे और उसको बचाने के लिए बोरवेल के पास पहुंची. तब तक मासूम आर्यन काफी नीचे गिर चुका था. इसके बाद आर्यन की मां ने अन्य परिजन को इस हादसे की खबर दी. इस मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और मौके पर टीमों ने घटना का संज्ञान लिया. हालांकि दो दिन की मशक्कत के बाद भी टीम मासूम को निकालने में सफल नहीं हो पाई है.
मौके पर मौजूद कई टीमें
इस दौरान कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन में कई टीमों के साथ एक्सपर्ट की भी तैनाती की गई है. सोमवार को करीब शाम 4 बजे से शुरू हुए इस ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी है. इनमें से पहला है कि आर्यन की मूवमेंट कैमरे पर देख पाना और दूसरा है कि मासूम ने रस्सी पकड़ने की भी कोशिश की है. वहीं NDRF देसी जुगाड़ से भी उसे निकालने में जुटी है.
बचाव दल ने दी जानकारी
राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन के दौरान बचाव दल का कहना है कि एक पाइप से मासूम को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. आर्यन तक पहुंचने के लिए एक और बोरवेल खोदा जा रहा है. रस्सी व दूसरे उपकरणों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने गड्ढा खोदने के लिए अर्थमूवर और ट्रैक्टर का सहारा लिया गया है.
यह भी पढ़ें: अंधेरे में भारत का भविष्य! देश में 10 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल से बाहर, यूपी का सबसे बुरा हाल