Rajasthan News: राजस्थान के कोटपुतली इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 3 साल की मासूम 150 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरी है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपुतली इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ऐसे में 3 साल की चेतना 150 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई है. इस बीच मासूम को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. बच्ची 19 घंटे के ज्यादा समय से बोरवेल में फंसी हुई है. NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें उसे सुरक्षित निकालने के लिए मशक्त कर रही है.
कब हुई घटना?
यह घटना दोपहर करीब 1:50 बजे की है, जब चेतना अपनी बहन काव्या के साथ घर के बाहर खेल रही थी. खेलते समय अचानक से वह फिसलकर बोरवेल में गिर गई. बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दिया जा रहा है. चेतना को बचाने के लिए टीमें अलग-अलग तरीके से कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है.
बच्ची को निकालने की कोशिश जारी
सूत्रों की मानें तो कुछ ही देर में चेतना को निकाल लिया जाएगा. मासूम को बोरवेल से निकालने के लिए NDRF और SDRF टीमें मौके पर मौजूद हैं. अलग-अलग तरीकों से बच्ची को निकालने की कोशिश की जा रही है. जिस बोरवेल में बच्ची गिरी है उसकी गहराई करीब 150 फुट है. बताया जा रहा है कि बोरवेल खुला हुआ था.
पिता ने ही खोदवाया था बोरवेल
यहां बता दें कि चेतना के पिता ने ही बोरवेल खोदनाया था. इतने गहरे खुदाई के बाद भी पानी नहीं मिला तो उन्होंने उसे खुला ही छोड़ दिया, जिसके बाद से यह हादसा हुआ. इस बीच मासूम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि चेतना करीब 19 घंटे से भूखी-प्यासी है. बोरवेल की चौड़ाई कम होने से वह हिलढुल नहीं पा रही है.
मंत्रियों ने जताया चिंता
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रशासन से मेरा आग्रह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाकर बच्ची को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जाए. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उस मासूम बच्ची को सकुशल रखें. मैं लोगों से भी अपील करता हूं कि यदि उनकी जमीन पर खुले बोरवेल हैं, तो उसे तुरंत भरवाएं या अच्छी तरह से ढक दें.
यह भी पढ़ें: धक्का-मुक्की का मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंचा, राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज