पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में एक नाबालिग घायल हो गया. हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया.
Punjab: पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में एक नाबालिग घायल हो गया. हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया. होली की खुशियां मातम में बदल गईं. वारदत गुरुवार रात को उस समय हुई जब संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष मंगत राय मंगा दूध खरीद रहे थे. पुलिस ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने रात करीब 10 बजे उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लेकिन गोली मंगा की जगह 12 वर्षीय एक लड़के को जा लगी.
पुलिस ने बताया कि मंगा तुरंत ही दोपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग गए लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया.पीछा करते समय हमलावरों ने मंगा पर दोबारा गोली चलाई और इस बार गोली मंगा को जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.मंगा को पुलिस अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद हमलावर भाग गए. मोगा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. हमलावरों की धड़-पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
पुलिस ने बताया कि घायल किशोर को पहले मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. उधर, दक्षिणपंथी समूह विश्व हिंदू शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा ने कहा कि हमें पता चला कि कुछ बदमाशों ने मंगा की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही हम अस्पताल पहुंचे. मंगा की बेटी ने पीटीआई को बताया कि उनके पिता गुरुवार रात लगभग आठ बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे. उन्होंने कहा कि रात 11 बजे किसी ने हमें बताया कि मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम न्याय चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पाक में ही आतंकी हमला, टेररिस्ट भी मारे जा रहे वहीं, फिर भी भारत पर उंगली उठा रहा ‘आतंकिस्तान’