Punjab News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने 12 लोगों को मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी बड़ी वजह सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों में गिरोह का कथित सरगना मंजीत सिंह उर्फ भोला भी शामिल है, जो अजनाला के झंजोटी गांव का रहने वाला है.
आरोपियों के पास से मिली अवैध चीजें
पुलिस ने आरोपितों के पास से 2 किलो 19 ग्राम हेरोइन, 3 अत्याधुनिक पिस्तौल और मादक पदार्थ की बिक्री से मिले 2 लाख 60 हजार रुपये जब्त किये हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ कार भी जब्त की है.
अधिकारी ने दिया बयान
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी मंजीत, पाकिस्तान में तस्करों के संपर्क में था और सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की खेप ला रहा था. उन्होंने आगे बताया कि जांच में सामने आया कि ड्रोन की मदद से रामदास और अजनाला सीमा में खेप गिराई जा रही थी. इस मामले को लेकर जांच जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ और सरगना मंजीत और उसके सभी साथियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों को रोकने के लिए लगाई जाएंगी एईडी मशीनें, शुरू हुआ नया अभियान