Stubble Burning : पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 418 ताजा घटनाएं सामने आने के साथ ही राज्य में पराली जलाने की घटनाओं ने 7,000 का आंकड़ा पार कर लिया है.
Stubble Burning : पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना लगाने के बाद किसानों पर इसका असर होता नजर नहीं आ रहा है. पंजाब में खेतों में पराली जलाने की 418 ताजा घटनाएं सामने आने के साथ ही राज्य में पराली जलाने की घटनाओं ने 7,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे एयर क्वालिटी हर दिन खराब होते जा रही है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को एयर क्वालिटी ‘खराब’कैटेगरी में दर्ज की गई.
कहां कितने मामने आए सामने
पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर से 11 नवंबर तक पंजाब में पराली जलाने की कुल 7,029 घटनाएं सामने आई हैं. जारी किए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को संगरूर में पराली जलाने के 103 मामले दर्ज हुए, जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है. इसके बाद फिरोजपुर में 72, मुक्तसर में 46, मोगा में 40, मनसा में 37, फरीदकोट में 29 और बठिंडा में 24 मामले दर्ज किए गए. वहीं, गुरदासपुर और एसबीएस नगर जिलों में पराली जलाने के सबसे कम, एक-एक मामले दर्ज किए गए.
3 हजार मामले आए सामने
पंजाब में तीन नवंबर से अब तक खेतों में आग लगाने के करीब 3,000 मामले सामने आ चुके हैं. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार चंडीगढ़ में सोमवार शाम सात बजे एक्यूआई 331 दर्ज किया गया.
केंद्र सरकार ने दोगुना किया जुर्माना
बता दें कि केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में ‘एनवायरमेंटल कंपेंसेशन फॉर स्टबल बर्निंग संशोधन कानून’ लागू कर दिया है. इस कानून के तहत पराली जलाने पर जुर्माना लगाना और इसका इस्तेमाल कहां होगा इसके प्रावधान बताए गए हैं. सरकार ने पराली जलाने पर लागए जाने वाले जुर्माने की राशि बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. जिन किसानों के पास 2 एकड़ से कम की जमीन है, उन्हें जुर्माने के रूप में पांच हजार रुपये देने होंगे. वहीं, जिन किसानों के पास 2 से 5 एकड़ की जमीन है, उनको 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा और 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन वाले किसानों को 30 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. इसको लेकर 6 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें : सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर फंसे राम गोपाल वर्मा, फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज