PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार शाम को मुंबई के दौरे पर रहेंगे. पोर्ट सेक्टर, सड़क और रेलवे से संबंधित परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
13 July, 2024
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार की शाम 5:30 बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित NESCO प्रदर्शनी केंद्र में पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मुंबई में परिवहन कनेक्टिविटी से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही GMLR ट्विन टनल प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे.
14000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ट्विन टनल प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई दौरे के दौरान गोरेगांव के नेस्को में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (GMLR) का हिस्सा बनने वाली 12.20 किलोमीटर लंबी ट्विन टनल प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस प्रोजेक्ट से मुंबई के पश्चिमी हिस्से में गोरेगांव से उत्तर पूर्व में मुलुंड के बीच सफर का वक्त 75 मिनट से घटकर 25 मिनट रह जाएगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 14000 करोड़ रुपये है.
ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ सड़क, रेलवे और पोर्ट से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन और लोकमान्य तिलक पर नए प्लेटफार्मों का भी उद्घाटन करेंगे.