30 December 2023
नयी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों के मुताबिक, यूएसबीआरएल का 111 किलोमीटर निर्माणाधीन कटरा-बनीहाल खंड अगले चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद हैं।
कटरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने वहां के लोगों को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए काम करने की पीएम की प्रतिबद्धता से ये मुमकिन हो पाया है।
इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत में कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच रेल संपर्क शुरू हो सकता है। उन्होने कहा कि आने वाले महीनों में प्रधानमंत्री लोगों को कश्मीर-कन्याकुमारी रेल संपर्क समर्पित करेंगे। सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोग ही नहीं बल्कि पूरा देश इस ऐतिहासिक परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहा है।
आपको बबा दें कि ये ट्रेन प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली छह वंदे भारत ट्रेनों में से एक है। जम्मू-कश्मीर के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। पहली वंदे भारत ट्रेन को अक्टूबर 2019 में कटरा और नयी दिल्ली के बीच हरी झंडी दिखाई गयी थी। अब तक 94 लाख तीर्थयात्री वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। इस साल के अंत तक तीर्थयात्रियों की संख्या 95 लाख को पार करने की संभावना है, जो पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।