Muskan Rastogi: मर्डर के बाद बेरहमी से सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए और फिर प्रेमी साहिल और मुस्कान दोनों ने मिलकर पकड़े जाने के डर से उसके टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसके ऊपर से सीमेंट डाल दिया था.
Muskan Rastogi: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर हर तरफ मुस्कान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने का ये मामला बेहद चर्चाओं में रहा था. इसको लेकर कई दिनों तक सुर्खियां रहीं. मर्डर के बाद बेरहमी से सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए और फिर प्रेमी साहिल और मुस्कान दोनों ने मिलकर पकड़े जाने के डर से उसके टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर उसके ऊपर से सीमेंट डाल दिया था. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद दोनों को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
नानी के पास रहती है 6 साल की मासूस बेटी
गौर करने वाली बात ये है कि सौरभ-मु्स्कान की 6 वर्ष की एक बेटी भी है. जो इस समय अपनी नानी के साथ रह रही है. लेकिन सौरभ का परिवार लगातार मांग कर रहा है कि वह अपने बेटे को खो चुके हैं. कम से कम उसके अंश के रूप में उसकी बेटी को हमें सौंप दिया जाए. वहीं मुस्कान की मां कहती हैं कि उनका धेवती के साथ भावनात्मक स्नेह है. छह साल के दौरान ज्यादातर वह उनके साथ ही रही है. हालांकि सौरभ के भाई का कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. माता पिता से दूर हो चुकी मुस्कान की बेटी की परवरिश को लेकर अब कहीं दोनों परिवारों के बीच ही कानूनी लड़ाई न छिड़ जाए.
बेटे को खोने के दुख से नहीं उबर सका परिवार
छह साल की मासूम ये भी नहीं जानती कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है. नानी से जब मासूम ये सवाल करती है कि मम्मी-पापा कहां गए हैं तो नानी बताती हैं कि वे दोनों लंदन चले गए हैं. बच्ची इस जवाब को सुनकर मायूस होती है फिर खेल में लग जाती है. लेकिन कब तक उससे ये जवाब छिपाया जाएगा.
सौरभ के भाई राहुल बताते हैं कि उनका परिवार अभी तक बेटे को खोने के दुख से उबर नहीं पाया है. जिस तरह से सौरभ की हत्या की गई उसे भुला पाना असंभव है. मां नींद की गोलियां लेकर सोती है. अगर सौरभ की बेटी पीहू उनके परिवार को सौंप दी जाती है तो इससे एक मानसिक बल परिवार को प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें.. UP: ED ने चर्चित पूर्व विधायक विनय तिवारी पर कसा शिकंजा, लखनऊ, गोरखपुर सहित 10 ठिकानों पर छापा