Violence In Parbhani Maharashtra: अज्ञात ने शख्स ने परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर संविधान की प्रतिकृति को तोड़ दिया. इसे लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई.
Violence In Parbhani Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. महाराष्ट्र के परभणी में तनाव के हिंसा और आगजनी की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात ने शख्स ने परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को संविधान की प्रतिकृति को तोड़ दिया.
इसी को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इस बात का विरोध कर रहे लोगों ने बुधवार को कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर तैनात पुलिस पर जमकर पत्थर भी चलाए गए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले भी दागे.
महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा….
— Kartik Srivastava (@kartiksri331) December 11, 2024
मामला संविधान के अपमान का बताया जा रहा
#Maharashtra pic.twitter.com/FnhCKUV0aU
नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के पायलट से की मारपीट
दरअसल, महाराष्ट्र के परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मंगलवार को ही रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर बवाल हुआ. कुछ लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी पाकर करीब 200 लोगों की भीड़ प्रतिमा के पास जुट गई थी. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के लोकोमोटिव पायलट को नीचे खींच लिया और उसके भी साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें: छावनी बना फतेहपुर का एक कस्बा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानें क्या है नूरी मस्जिद से जुड़ा मामला
प्रदर्शनकारियों ने परभणी-नांदेड़ हाइवे को किया जाम
प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही मूर्तियों की सुरक्षा की मांग रखी. बीआर अंबेडकर के अनुयायियों ने घटना के बाद बंद का आह्वान भी किया. ऐसे में बुधवार को भी इलाके में तनाव जारी रहा.
प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को घटना के विरोध में नारेबाजी की, टायर जलाए और परभणी-नांदेड़ हाइवे को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस से भी झड़प देखने को मिली. इलाके में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी संख्या में राइट कंट्रोल पुलिस और SRPF को तैनात किया गया है. बता दें कि आरोपी की पहचान सोपन दत्ताराव पवार (45) के रूप में की गई है. लोगों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले भी कर दिया.
यह भी पढ़ें: किसानों का फिर से बड़ा एलान, 14 दिसबंर को दिल्ली कूच करेगा जत्था; प्रशासन पूरी तरह से तैयार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram