Rahul Gandhi Summon: पुणे की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर द्वारा दायर मानहानि के मामले में समन जारी किया है.
5 October, 2024
Rahul Gandhi Summon: पुणे की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानि के एक मामले में समन जारी किया है. यह समन विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के पोते द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले से जुड़ा है. वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने राहुल गांधी पर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुणे की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी को समन जारी करते हुए 23 अक्टूबर को अदालत में पेश होने को कहा है.
23 अक्टूबर को अदालत में होना होगा पेश
बता दें कि पिछले साल सत्यकी सावरकर ने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुणे की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. पिछले महीने इस मामले को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (FMFC) अदालत से सांसदों और विधायकों के लिए विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था. सत्यकी सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कहा कि संयुक्त सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमोल शिंदे की अध्यक्षता वाली विशेष अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 500 (मानहानि) के तहत दंडनीय आरोप का जवाब देने के लिए राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना का निर्देश दिया है.
क्या है सावरकर मानहानि मामला
सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी पर मार्च 2023 में लंदन में दिए गए भाषण में वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि वीडी सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके पांच से छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी. इससे वीर सावरकर को खुशी हुई थी. सत्यकी सावरकर ने कहा कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई. वीडी सावरकर ने कभी भी कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी, उन्होंने राहुल गांधी के आरोप को काल्पनिक, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया. सत्यकी सावरकर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने लंदन में दिए भाषण में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी को बदनाम किया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी महाराष्ट्र को देंगे 56,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, किसानों को भी मिलेगा तोहफा