Maharashtra Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली महाराष्ट्र के धुले में होगी.
Maharashtra Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली महाराष्ट्र के धुले में होगी. यहां पीएम एक सप्ताह में कुल 9 रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 12 नवंबर को पीएम पुणे में एक रोड शो भी करेंगे.
क्या है पूरा कार्यक्रम ?
शुक्रवार को पीएम मोदी की पहली रैली दोपहर 12 बजे होगी. इसके बाद पीएम दोपहर दो बजे नासिक में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं, 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे अकोला में और दोपहर दो बजे नांदेड़ में पीएम की रैली होगी. 12 नवंबर को सबसे पहले मोदी चिमूर और सोलापुर में रैली को संबोधित करेंगे और फिर शाम को पुणे में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. 14 नवंबर को राज्य में तीन जगहों पर छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में रैलियों को संबोधित करेंगे.
अजीत पवार का बड़ा बयान
वहीं, पीएम की रैली को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का बड़ा बयान सामने आया है. अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने पीएम को अपने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में रैली करने के लिए अनुरोध नहीं किया है, क्योंकि यह उनके परिवार की लड़ाई है. बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र में पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला अपने भतीजे और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से होगा.
यह भी पढ़ें : Maharashtra : ‘BJP के रहते, सुलह संभव नहीं’ पवार परिवार के साथ आने पर बोलीं सुप्रिया सुले