PM Modi Visit Maharashtra : पीएम मोदी महाराष्ट्र को 56 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं.
PM Modi Visit Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम महाराष्ट्र को 56 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इसके साथ ही पीएम कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित करीब 23,300 करोड़ रुपये की खी पहलों का भी शुभारंभ करेंगे.
पीएम खुद मेट्रो का भी करेंगे सफर
बता दें कि पीएम मोदी सबसे पहले महाराष्ट्र के वाशिम (Washim) जाएंगे. जहां वो पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में दर्शन करेंगे. माता के दर्शन के बाद पीएम वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर करीब 11:30 बजे बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुंबई मेट्रो लाइन तीन फेज-वन के आरे जेवीएलआर से बीकेसी सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. पीएम बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच खुद मेट्रो का सफर भी करेंगे.
पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त करेंगे वितरित
महाराष्ट्र में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त वितरित करेंगे. इससे लगभग 9.4 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की पांचवीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत करीब 2,000 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Delhi Metro: 70 लाख यात्रियों के लिए मेट्रो की एडवाइजरी, नोट करें DMRC का नया शेड्यूल