Maharashtra Election 2024 : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि माहिम विधानसभा सीट को लेकर सत्तारूढ़ महायुति के बीच कोई दरार नहीं आई है.
03 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख करीब आने के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपना नफा-नुकसान देख रही हैं. इसी बीच मुंबई की विधानसभा सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. माहिम सीट से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी मैदान में है. इन्हीं विवादों के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि माहिम विधानसभा सीट को लेकर सत्तारूढ़ महायुति के बीच कोई दरार नहीं आई है. आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमित ठाकरे का सीधा मुकाबला शिवसेना (शिंदे गुट) के सदा सरवणकर से होगा.
माहिम में होगा कड़ा मुकाबला
भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) के अध्यक्ष ने कहा कि तीन बार के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर अमित ठाकरे से ज्यादा मजबूत उम्मीदवार हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमित ठाकरे की इकलौती क्वालिफिकेशन यही है कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं. आपको बताते चलें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) महायुति की सहयोगी है. इसमें भाजपा, NCP (अजित गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल है.
मैदान से पीछे नहीं हटेंगे
माहिम विधानसभा सीट से अमित ठाकरे मैदान में हैं, जबकि यहां से शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी सदा सरवणकर भी एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. सदा सरवणकर ने कहा कि वह मैदान से पीछे नहीं हटेंगे. बताया जा रहा है कि भाजपा ने MNS उम्मीदवार को समर्थन देने की इच्छा जाहिर की है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि महायुति के बीच कहीं दरार तो नहीं आने वाली है. इन्हीं सब खबरों को लेकर ही केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आया है. बता दें कि 288 महाराष्ट्र विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में छठ समारोह को लेकर छिड़ी जंग, सौरभ भारद्वाज बोले- बैरिकेडिंग लगाकर रोकी लोगों की एंट्री