Home RegionalMaharashtra महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार से पहले MVA ने बढ़ाई टेंशन! चाय पार्टी को लेकर कर दिया बड़ा एलान

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार से पहले MVA ने बढ़ाई टेंशन! चाय पार्टी को लेकर कर दिया बड़ा एलान

by Divyansh Sharma
0 comment
Maharashtra News cabinet expansion mva boycott tea party assembly

Maharashtra News: अंबादास दानवे ने कहा कि विपक्षी दलों के विधायक राज्य के विधानसभा के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित होनी वाली चाय पार्टी का बहिष्कार करेंगे.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 21 दिन बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट विस्तार होने वाला है. इससे पहले विपक्षी दलों के गठबंधन यानी महा विकास आघाड़ी ने बहुत बड़ा एलान किया है. विपक्षी दलों के विधायक राज्य के विधानसभा के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित होनी वाली चाय पार्टी का बहिष्कार करेंगे.

छह दिन तक चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट विस्तार होने वाला है. इस बीच शिवसेना-UBT नेता अंबादास दानवे ने इस बात की जानकारी दी है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी रविवार को राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली चाय पार्टी का बहिष्कार करेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों की संख्या कम हो सकती है, लेकिन फिर भी वह किसानों से संबंधित मुद्दों समेत राज्य के कई मुद्दों पर पूरी ताकत से सरकार से मुकाबला करेंगे. बता दें कि राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि शीतकालीन सत्र की छह दिन की अवधि बहुत कम है. इस दौरान कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की.

यह भी पढ़ें: AAP की चौथी लिस्ट जारी, दिल्ली की सभी सीटों पर प्रत्याशी फाइनल, जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

शपथ ग्रहण समारोह का भी किया था बहिष्कार

बता दें कि 5 दिसंबर को मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और NCP प्रमुख अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान भी महा विकास आघाड़ी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इन्कार कर दिया था.

गौरतलब है कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. इसमें BJP 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की NCP 41 सीटों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-SP वाली महा विकास आघाड़ी ने बहुत खराब प्रदर्शन किया और केवल 46 सीटें ही जीत सकी.

यह भी पढ़ें: 20वें दिन भी आमरण अनशन पर किसान नेता डल्लेवाल, पंजाब के DGP पहुंचे खनौरी बॉर्डर

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00