Home RegionalMaharashtra महाराष्ट्र में आज हो सकता है नए सीएम का एलान, BJP विधायक दल की बैठक में उठेगा पर्दा

महाराष्ट्र में आज हो सकता है नए सीएम का एलान, BJP विधायक दल की बैठक में उठेगा पर्दा

by Divyansh Sharma
0 comment
Maharashtra New CM Devendra Fadnavis Eknath Shinde BJP MLA meeting

Maharashtra New CM: माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद बुधवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच महायुति में शामिल BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक होने वाली है.

इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद यानी बुधवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है. इसमें देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है.

देवेंद्र फडणवीस-एकनाथ शिंदे की हुई मुलाकात

दरअसल, एक दिन पहले यानी 3 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई बैठक के बाद दोनों नेताओं की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी. इसमें सरकार के गठन को लेकर चर्चा की गई थी.

बता दें कि शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को गृह विभाग की मांग रखी थी. उन्होंने कहा था कि गठबंधन राजनीति की परंपरा के अनुसार अगर मुख्यमंत्री का पद BJP को मिलता है, तो गृह विभाग उनकी पार्टी को मिलना चाहिए.

एक दिन पहले ही एकनाथ शिंदे स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल गए थे, जिससे महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. हालांकि, अस्पताल से निकलते के दौरान एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा था कि मैं जांच के लिए आया था. मेरी हालत अच्छी है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh में मिलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट-वाटर लेजर शो का आनंद, जानें स्पेशल पैकेज की कीमत

मुंबई में 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

वहीं, शुक्रवार को एकनाथ शिंदे जब अपने गांव चले गए थे, तब भी अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वह नई सरकार के गठन के तरीके से नाखुश हैं.

इन सब के अलावा BJP आलाकमान ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को BJP की विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं.

इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा लगभग 2 हजार VIP गेस्ट और 40 हजार समर्थक भी शामिल होंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के भी शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, स्वर्ण मंदिर के गेट पर हमलावर ने चलाई गोली

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00