Maharashtra Police Bharti: महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस भर्ती में आदिवासी उम्मीदवारों के लिए लंबाई में छूट देने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है.
6 October, 2024
Maharashtra Police Bharti: महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस भर्ती में आदिवासी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा एलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में लिखा है कि पुलिस भर्ती में आदिवासी उम्मीदवारों को लंबाई में छूट दी जाएगी. ठाणे पुलिस के अधिकारी ने कहा कि अधिसूचना में गृह विभाग ने आदिवासी उम्मीदवारों के लिए लंबाई की आवश्यकता में संशोधन किया है, जिसमें 5 सेमी की ढील दी गई है.
अभी कितनी है लंबाई
महाराष्ट्र में वर्तमान में पुलिस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई की आवश्यकता 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेमी है. ठाणे पुलिस के अधिकारी ने कहा कि यह कदम उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और राज्य स्तरीय अनुसूचित क्षेत्र समीक्षा समिति के अध्यक्ष विवेक पंडित (Vivek Pandit) के बीच जनवरी में हुई बैठक के बाद उठाया गया है.
दिसंबर में होगी पुलिस भर्ती
बता दें कि दिसंबर माह में राज्य में साढ़े सात हजार तो वहीं, मुंबई के लिए 1200 पुलिस के पदों पर भर्ती होनी है. महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस बल में कमी को देखते हुए राज्य में 2 वर्षों में 35 हजार पदों के लिए भर्ती निकली थी. लेकिन भर्ती को उचित रिस्पांस नहीं मिलने के कारण दिसंबर में एक बार फिर से दोबारा भर्ती होगी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी-CM योगी के बाद Bhagwat ने हिंदुओं को दिया बड़ा संदेश, कहा- अपनी सुरक्षा के लिए…