Maharashtra Election Result 2024: देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं. लौटकर वापस आऊंगा.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट) ने बहुत बड़ी बढ़त बना ली है.
भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक महायुति फिलहाल 231 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, BJP 133 सीटों पर लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है. इस इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.
BJP के कार्यकर्ताओं ने बताया जीत का नायक
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के जीत के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी मंथन शुरू हो चुका है. BJP के कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस को इस जीत का नायक बता रहे हैं.
हालांकि, इस पर शनिवार को देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं होगा. इस मामले में पार्टी आलाकमान जो भी फैसला लेगा उसे हम सब मानेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि महायुति ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा नहीं की गई है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों सहयोगी दल नतीजों के बाद उम्मीदवार के नाम का फैसला करेंगे.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यह कह कर सियासी अटकलों को बढ़ा दिया है कि गठबंधन के पास कोई निश्चित फार्मूला नहीं है कि सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी को ही मुख्यमंत्री पद मिलेगा.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तीनों दलों के वरिष्ठ नेता इस मसले पर चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें: UP Election: तीसरी बार हारे BJP के सुरेश अवस्थी, सीसामऊ में फिर दौड़ी SP की ‘साइकिल’
1992 में शुरू हो गया था राजनीतिक जीवन
इस बीच देवेंद्र फडणवीस का पांच साल पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, साल 2019 में BJP की सरकार न बनने पर देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा था कि मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं. लौटकर वापस आऊंगा.
उनके इस बयान को इस बार के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही इस बयान को उनके मुख्यमंत्री पद की दावेदारी वाला भी बताया जा रहा है.
बता दें कि 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने वाले देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक जीवन बहुत कम उम्र में ही 1992 में शुरू हो गया था. इस दौरान वह नागपुर नगर निगम के लगातार दो बार पार्षद चुने गए थे.
कानून में स्नातक की डिग्री, व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री और DSE बर्लिन से परियोजना प्रबंधन में डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने वाले नागपुर के सबसे युवा मेयर रह चुके हैं.
वहीं मेयर इन काउंसिल के पद पर दोबारा चुने जाने वाले एकमात्र नेता भी हैं. महाराष्ट्र में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के अभियान का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस ने ही किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में बिछी 33 लाशें, जानें क्यों कुर्रम बना ‘प्रेशर कुकर’, जो फटने के लिए है तैयार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram