Maharashtra Election 2024: नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद सामने आया है कि कांग्रेस और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं.
Maharashtra Election 2024: 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी डेट मंगलवार (29 अक्टूबर) को खत्म हो गई है.
अब नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद सामने आया है कि कांग्रेस और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. बता दें कि इस लिस्ट में BJP सबसे ऊपर है.
Maharashtra Election 2024: अजीत पवार की पार्टी ने भी काटे टिकट
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी यानी कांग्रेस ने अपने 5 मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव में मौका नहीं दिया है.
इन दोनों पार्टियों के अलावा अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP और शरद पवार के अगुवाई वाली NCP ने दो-दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है.
वहीं, BJP की सहयोगी पार्टी और महायुति में शामिल शिव सेना- शिंदे गुट की ओर से दो विधायकों को छोड़कर लगभग सभी विधायकों को फिर से अपने लिस्ट में शामिल किया है.
सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय BJP प्रत्याशी
बोरीवली सीट पर BJP ने मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट दिया है. आर्नी से संदीप धुर्वे की जगह राजू तोड़साम और उमरखेड से नामदेव सासने की जगह किशन वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है.
आर्वी से दादा केंचे की जगह सुमित वानखेड़े और नागपुर मध्य से विकास कुंभारे की जगह प्रवीण दटके को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि BJP की लिस्ट में दिलचस्प बात यह है कि चिंचवाड़ से अश्विनी जगताप की जगह उनके साले शंकर जगताप को टिकट दिया गया है.
कल्याण पूर्व से जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को भी टिकट दिया है, जिन पर आरोप है कि पुलिस थाने में उन्होंने अंदर शिवसेना के नेता पर गोली चला दी थी.
वहीं, वाशिम से चार बार के विजेता लखन मलिक की जगह श्याम खोड़े को BJP ने मौका दिया है.
शिरीष चौधरी की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस पार्टी ने पांच मौजूदा विधायकों को बदल दिया है. श्रीरामपुर से लहू कनाडे की जगह हेमंत ओगले और आमगांव से सहसराम कोरोटे की जगह राजकुमार पुरम को पार्टी ने मौका दिया है.
शिरीष चौधरी के चुनाव न लड़ने के कारण उनके बेटे धनंजय रावेर कांगेस की ओर से चुनावी मैदान में है. पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के अमरावती सीट से सुलभा खोडके और इगतपुरी सीट से और हीरामन खोसकर को भी हटा दिया है.
इन दोनों नेताओं को विरोधी दल NCP-अजीत ने मौका दिया है. वहीं, इगतपुरी से लकीभाऊ जाधव और अमरावती सीट से सुनील देशमुख को इस बार कांग्रेस ने मौका दिया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- देश में चल रहा है ‘अदाणी बचाओ सिंडिकेट’
अनिल देशमुख की जगह सलिल देशमुख को मिला मौका
इसके अलावा, NCP-शरद गुट में अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को टिकट दिया गया है. माधा सीट पर बबनराव शिंदे की जगह अभिजीत पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है.
NCP-अजीत गुट में मोरगांव से विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे की जगह राजकुमार बडोले और आष्टी से विधायक बालासाहेब अजबे की जगह सुरेश धास को टिकट दिया गया है.
शिवसेना-शिंदे गुट ने पालघर से विधायक श्रीनिवास वांगा की जगह राजेंद्र गावित और चोपडा से लता सोनावणे की जगह चंद्रकांत सोनावणे को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: शिवसेना की तीसरी लिस्ट जारी, महायुति के 285 प्रत्याशी फाइनल