Home Latest Maharashtra Election: BJP के बाद शिवसेना की पहली लिस्ट जारी, 45 नामों का किया एलान

Maharashtra Election: BJP के बाद शिवसेना की पहली लिस्ट जारी, 45 नामों का किया एलान

by Divyansh Sharma
0 comment
Maharashtra Election, Election 2024, Shiv Sena First Candidate First List, Live Times

Maharashtra Election 2024: अब शिवसेना की ओर से भी पहली लिस्ट (Shiv Sena First Candidate First List) जारी कर दी है. लिस्ट में 45 नामों का एलान किया गया है.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने लगी है.

कुछ दिन पहले महायुति (BJP, NCP-अजीत, शिवसेना का गठबंधन) में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.

अब शिवसेना (Shiv Sena First Candidate First List) की ओर से भी पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया गया है.

Maharashtra Election 2024: लिस्ट जारी करने वाली दूसरी पार्टी बनी शिवसेना

शिवसेना की ओर से मंगलवार (22 अक्टूबर) की देर रात 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई. इस लिस्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे शहर की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

वहीं, आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट सदस्यों को फिर से उसी सीट से टिकट मिला है, जिस सीट पर उन्होंने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी.

बता दें कि इसके साथ ही शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली दूसरी राजनीतिक पार्टी बन गई है.

इससे पहले शिवसेना की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 99 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए एक चरण में ही 20 नवंबर को मतदान होंगे. वही, मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने आतंकी हमले के बाद फैलाई अफवाह! जम्मू-कश्मीर पुलिस को देना पड़ा जवाब

नेताओं के रिश्तेदारों को भी मिला टिकट

पार्टी ने जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव पाटिल, सावंतवाड़ी से दीपक केसरकर, सिल्लोड से अब्दुल सत्तार और पाटन से शंभूराज देसाई को मैदान में उतारा है.

कैबिनेट सदस्य दादा भुसे मालेगांव बाहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रत्नागिरी से मंत्री उदय सामंत और परांदा से तानाजी सावंत को टिकट मिला है.

प्रमुख नेता सदा सरवणकर माहिम से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा शिवसेना ने कई नेताओं के रिश्तेदारों को भी मैदान में उतार दिया है.

इसमें उदय सामंत के भाई किरण सामंत को राजापुर से टिकट दिया है. दिवंगत विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को खानपुर से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, शिवसेना के लोकसभा सदस्य रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को जोगेश्वरी, शिवसेना नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद अदसुल के बेटे अभिजीत अदसुल को दरियापुर और लोकसभा सदस्य संदीपन भुमरे के बेटे विलास भुमरे को पैठण से प्रत्याशी घोषित किया है.

किसे कहां से मिला टिकट

क्र. सं.विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
1.कोपरी पाचपाखाडीएकनाथ संभाजी शिंदे
2.साक्री (अज)मंजूळाताई तुलशीराम गावित
3.चोपडा (अज)चंद्रकांत बळवंत सोनावणे
4.जलगाव ग्रामिणगुलाबराव रघुनाथ पाटील
5.एरंडोलअमोल चिमणराव पाटील
6.पाचोराकिशोर (अप्पा) धनसिंग पाटील
7.मुक्ताईनगरचंद्रकांत निंबा पाटील
8.बुलढाणासंजय रामभाऊ गायकवाड
9.मेहकर (अजा)डॉ संजय भास्कर रायमुलकर
10.दर्यापुर (अजा)अभिजीत आनंदराव अडसूळ
11.रामटेकआशीष नंदकिशोर जयसवाल
12.भंडारा (अजा)नरेंद्र भोजराज भोंडेकर
13.दिग्रससंजय दुलीचंद राठौड़
14.नांदेड़ उत्तरबालाजी देवीदासराव कल्याणकर
15.कलामनुरीसंतोष लक्ष्मणराव बांगर
16.जलनाअर्जुन पंडित राव खोतकर
17.सिल्लोडअब्दुल सत्तार अब्दुल नबी
18.संभाजीनगर सेंट्रलप्रदीप शिवनारायण जयसवाल
19.संभाजीनगर पश्चिम (अ जा)संजय पांडुरंग शिरसाट
20.प्रवेशविलास संदीपन भूमरे
21.वैजापुररमेश नानासाहेब बोरनारे
22.नंदगांवसुहास द्वारकानाथ कांडे
23.मालेगांव बाहरीदादा दगड़ूजी तिनके
24.ओवला मजीवदाप्रताप बाबूराव सरनाइक
25.मगाथेनप्रकाश राजाराम सर्वे
26.जोगेश्वरी (पूर्व)मनीषा रवीन्द्र वायकर
27.चांदीवलीदिलीप भाऊसाहेब लांडे
28.दिलीप भाऊसाहेब लांडेमंगेश अनंत कुडालकर
29.माहिमसदा (सदानंद) शंकर सरवणकर
30.भाईखलायामिनी यशवन्त जाधव
31.कर्जतमहेंद्र सदाशिव थोरवे
32.अलीबागमहेंद्र हरि दलवी
33.महाडभरतशेठ मारुति गोगांव
34.उमरगा (अजा)ज्ञानराज धोंडीराम चौगुले
35.परंडाडॉ. तानाजी जयवंत सावंत
36.सांगोलाशाहजी बापू राजाराम पाटिल
37.कोरेगांवमहेश संभाजीराजे शिंदे
38.पाटणमहेश संभाजीराजे शिंदे
39.दापोलीयोगेश रामदास कदम
40.रत्नागिरिउदय रविन्द्र सामंत
41.राजापुरकिरण रविन्द्र सामंत
42.सावंतवाडीदीपक वसंतराव केसरकर
43.राधानगरीप्रकाश आनंदराव आबिटकर
44.करविरचंद्रदीप शशिकांत नरके
45.खानापुरसुहास अनिल बाबर

यह भी पढ़ें: Bahraich Violence: ‘बहराइच हिंसा BJP का रचा षड्यंत्र’, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00