Maharashtra Election 2024: कांग्रेस की ओर से जारी तीन लिस्टों में 87 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया था. ऐसे में अब तक 101 नामों का एलान कर दिया गया है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नामांकन में अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है.
इस लिस्ट में कांग्रेस की ओर से 14 नामों का एलान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से जारी तीन लिस्टों में 87 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया था. ऐसे में अब तक कांग्रेस की ओर से 101 नामों का एलान कर दिया गया है.
Maharashtra Election: MVA के 261 उम्मीदवार फाइनल
बता दें कि MVA में शामिल शिवसेना- UBT की ओर से 84 सीटों पर, NCP-शरद की ओर से 76 सीटों पर और कांग्रेस की ओर से 101 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है.
ऐसे में MVA की ओर से 288 सीटों में से कुल 261 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है. वहीं, 27 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का एलान करना शेष बचा है.
बता दें कि कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में दो सीटों पर प्रत्याशियों को बदला गया है.
इस लिस्ट में अंधेरी पश्चिम सीट पर सचिन सावंत के स्थान पर अशोक जाधव को टिकट दिया है. वहीं , औरंगाबाद पूर्व से मधुकर किशनराव देशमुख के स्थान पर लाहू एच. शेवाले को उम्मीदवार बनाया गया है.
किसे कहां से मिला टिकट
- अमलनेर से डॉ. अनिल नाथू शिंदे
- उमरेड (SC) से संजय नारायणराव मेश्राम
- अरमोरी (ST) से रामदास मसराम
- चंद्रपुर (SC) से प्रवीण नानाजी पडवेकर
- बल्लारपुर से संतोषसिंह चंदनसिंह रावत
- वरोरा से प्रवीण सुरेश काकड़े
- नांदेड़ उत्तर से अब्दुल सत्तार अब्दुल गफूर
- औरंगाबाद पूर्व से लाहू एच. शेवाले (मधुकर किशनराव देशमुख के स्थान पर)
- पंढरपुर से भागीरथ भालके
- सोलापुर दक्षिण से दिलीप ब्रह्मदेव माने
- पुणे छावनी (SC) से रमेश आनंदराव भागवे
- शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरत
- अंधेरी पश्चिम से अशोक जाधव (सचिन सावंत के स्थान पर)
- नालासोपारा से संदीप पांडे
देखें पूरी लिस्ट
खबर अपडेट की जा रही है