Maharashtra Election 2024: शिवसेना-UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच पर उठा सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस वक्त बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी को लेकर सियासी पारा है.
शिवसेना-UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच पर उठा सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
इस बीच महायुति के तीन बड़े नेताओं यानी देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी का वीडियो शेयर किया है और उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है.
देवेंद्र फडणवीस-अजीत पवार के बैग की हुई जांच
दरअसल, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति के तीनों बड़े नेताओं की तलाशी ली गई. एक दिन पहले मंगलवार (12 नवंबर) को महाराष्ट्र की BJP इकाई ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था.
इसमें 5 नवंबर को कोल्हापुर एयरपोर्ट पर देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की गई. साथ ही X पोस्ट में लिखा गया कि कुछ नेताओं को बस ड्रामा करने की आदत है. सिर्फ दिखावे के लिए संविधान को हाथ पकड़ना ही सही नहीं है. इसके लिए संवैधानिक व्यवस्थाओं का भी पालन करना चाहिए.
इस पर देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि चुनाव अधिकारियों की ओर से उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर भड़कना ध्यान भटकाने की कोशिश है.
देवेंद्र फडणवीस के बाद NCP-अजीत गुट के प्रमुख अजीत पवार के बैग की भी जांच की गई. बारामती में अजीत पवार ने अपने बैग चेकिंग का वीडियो अपने X हैंडल पर शेयर भी किया.
यह भी पढ़ें: ‘अपने पैरों पर खड़ा होना होगा’, जानें क्यों शरद पवार को लेकर SC ने NCP-अजीत को दी नसीहत
उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की 24 घंटे में दो बार चेकिंग
बता दें कि इससे पहले शिवसेना- UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की 24 घंटे में दो बार चेकिंग की गई थी.
मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनके हेलीकॉप्टर और बैग की तलाशी ली थी. वहीं, इससे पहले 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई थी.
चुनाव आयोग की जांच पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए कहा आपने मेरे बैग की जांच की है कोई बात नहीं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बैग की भी इसी तरह जांच होनी चाहिए.
उनके इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया. इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा था कि इस साल हुए लोकसभा चुनावों में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर और बैग की तलाशी ली गई थी. यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर-बैग चेकिंग के बाद रोका काफिला! भड़के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, जानें क्या है पूरा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram