Maharashtra News : महाराष्ट्र के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तानाजी सावंत के बेटे के अपहरण की खबर से महाराष्ट्र में सियासी पार चढ़ गया. लेकिन, इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है.
Maharashtra News : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एकनाथ शिंदे की पार्टी से शिवसेना विधायक तानाजी सावंत उस समय चर्चा में आ गए जब उनके बेटे ऋषिकेश सावंत के पुणे एयरपोर्ट से गायब होने की बात सामने आई. इसके बाद से मानों हड़कंप मच गया और जमकर ड्रामेबाजी हुई. इस मामले को लेकर पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है. हालांकि, कुछ समय बाद ही ऋषिकेश सावंत बिल्कुल ठीक-ठाक वापस आ गए. लेकिन जब इस मामले की असली कहानी सामने आई तो सवाल खड़े हो गए कि ऋषिकेश सावंत ने ऐसा क्यों किया. पूर्व मंत्री ने दावा किया कि उनके बेटे को दो लोग जबरन बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में ले गए हैं. जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने फ्लाइट को डायवर्ट कराया, जिसकी पुणे में लैंडिंग कराई गई. हालांकि इस पूरे मामले की कहानी किडनैपिंग से जुड़ी ही नहीं थी.
अपहरण की आई थी खबर
प्राइवेट जेट जब अंडमान और निकोबार द्वीप के पास हवा में था, तभी उसे वापस लौटने का आदेश दिया गया. यहां बता दें कि तानाजी सावंत के दो बेटे हैं, जिनमें से ऋषिराज छोटा बेटा है. वह पुणे और अन्य जगहों पर स्थित JSPM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स को संभालता है. सावंत के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रंजन कुमार शर्मा से मिलने के एक घंटे बाद ऋषिराज को प्राइवेट जेट में देखा गया.
दो लोग और थे शामिल
इस घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि हमें शुरुआती जानकारी मिली थी कि ऋषिराज के साथ 2 और लोग मौजूद थे. फिर हमने स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से उड़ानों की यात्री सूचना की जांच करवाई. इस दौरान हमें पता चला कि तीनों एक प्राइवेट जेट में सवार होकर किसी विदेशी देश गए हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों की मदद से हमने हवाई जहाज को वापस बुलाया.
अधिकारी ने दिया बयान
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पुणे पुलिस कंट्रोल रूम में शाम करीब 4 बजे कॉल आया, जिसमें जानकारी मिली की पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत को जबरन दो लोग उठा के ले गए हैं. बेटे को ले जाने वाले लोग बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट थे. इसके बाद क्या था बवाल शुरू हो गया. पुलिस ने बिना समय गवाएं अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद पुणे के पुलिस ने फ्लाइट को लेकर DGCA से राब्ता किया, जिससे उस फ्लाइट को डायवर्ट कराया गया. ऋषिराज सावंत को लेकर आई फ्लाइट की पुणे में लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद से मालूम चला कि उनका बेटे का किसी ने अपहरण नहीं किया, बल्कि वह अपने दोस्तों के साथ गया था. इस घटना को लेकर पुलिस भी हैरान है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हार के बाद AAP में शुरू हुआ बैठकों का दौर, राजधानी से लेकर पंजाब तक सियासी पारा हाई