Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र इलेक्शन से पहले चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने की. इसके बाद कांग्रेस ने ईसी अधिकारियों पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए.
16 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव करने पहुंचे तो यहां पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. 20 नंवबर को होने वाले चुनाव के लिए अमरावती जिले की 8 सीटों में से धामनगांव रेलवे स्टेशन के हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद जांच की गई. वहीं, रायगढ़ में एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार का भी बैग चेक किया गया.
हेलीकॉप्टर के साथ बैग किया गया चेक
हेलीपैड पर जैसे ही राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरा उसी दौरान इलेक्शन कमीशन के अधिकारी पहुंच गए और उसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर के साथ कांग्रेस नेता का बैग भी चेक किया. चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी वापस लौट गए. राज्य की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की टेओसा से विधायक यशोमति ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए और पूछा कि वह पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जांच क्यों नहीं करते हैं?
उद्धव ठाकरे पर हुई पहली कार्रवाई
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बैग जांचने की प्रथा यवतमाल में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के साथ शुरू हुई. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने जांच प्रक्रिया का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उन्होंने मोदी-शाह-शिंदे की जांच क्यों नहीं की और इसको लेकर चुनाव आयोग पर कई गंभीर सवाल खडे़ किए. हालांकि, बाद में सामने आए वीडियो में चुनाव अधिकारियों की तरफ से विपक्ष के नेताओं पर ही लगातार जांच की खबरें सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें- BJP कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया मंत्र, कहा- पोलिंग बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करें