Saurabh Sharma Case : लोकायुक्त टीम की तरफ से चल रही बीते 5 दिनों से कार्रवाई में सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से करीब पौन तीन करोड़ रुपये कैश और 50 लाख के सोने-हीरे के जेवर मिले हैं.
Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश में RTO विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा लेकर हर एक दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इनकम टैक्स के ऑफिसर को सौरभ शर्मा एक डायरी मिली है जिसमें अन्य अधिकारियों से लेनदेन का हिसाब है. बताया जा रहा है कि इस डायरी में बीते 1 साल में करीब 100 करोड़ रुपये का लेनदेन का मामला सामने आया है. दूसरी तरफ लोकायुक्त व आयकर विभाग की टीम की तरफ से कार्रवाई के बाद से ही सौरभ शर्मा दुबई में मौज कर रहा है. अब आईटी ने सौरभ को दुबई से लाने की तैयारी शुरू कर दी है.
50 लाख के सोने-हीरे जवाहरत
लोकायुक्त टीम की तरफ से चल रही बीते 5 दिनों से कार्रवाई में सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से करीब पौन तीन करोड़ रुपये कैश और 50 लाख के सोने-हीरे के जेवर मिले हैं. इसके अलावा 60 किलो चांदी की सिल्लियां, 4 एसयूवी कार और नोट गिनने की मशीन मिली है. दूसरी तरफ भोपाल के मेंडोरी के जंगल में IT की रेड के दौरान 52 किलो सोना समेत नकदी बरामद की गई है. एजेंसी को शक है कि यह सारा सोना सौरभ का ही है. टीम को इसलिए सौरभ पर शंका है क्योंकि कार के डैश बोर्ड से परिवहन विभाग लिखी एक टोपी बरामद की गई, जबकि सौरभ शर्मा भी परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही रह चुका है. इसके अलावा जंगल से मिली कार ग्वालियर के चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है और वह आरटीओ में पूर्व सिपाही रह चुका है.
BDA की जमीन पर बना रहा है स्कूल
वहीं, कार की विंड स्क्रीन पर और बैक ग्लास पर आरटीओ का लोगो लगा था. साथ ही जिन अखबार के पन्नों से नोटों की गड्डिया लपेटी गई हैं उसके प्रिंट पर 6 दिसंबर, 2024 की तारीख लिखी गई है. इसका अर्थ है कि सारी गड्डियों को पैक 6 दिसंबर के बाद ही पैक किया गया है. सौरभ के केस में अभी आईटी अन्य सबूत को ढूंढने के लिए पड़ताल में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा भोपाल में BDA की जमीन पर स्कूल बनाने का काम कर रहा है. यह जमीन BDA की तरफ से NGO को आवंटित की गई थी. साथ ही अरेरा पहाड़ी पर स्थित आयकर भवन में अधिकारी बीते 5 दिनों से दिन-रात नोट गिनने का काम कर रहे हैं.
रिपोर्टर: नितिन ठाकुर
यह भी पढ़ें- लखनऊ में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछाने की कोशिश! आवास विभाग ने किया कानूनी कार्रवाई का प्लान तैयार