Madhya Pradesh Police: मुरैना जिले में मध्य प्रदेश पुलिस की SAF यानी विशेष सशस्त्र बल की पांचवीं बटालियन और सेकंड बटालियन की एक–एक कंपनी तैनात है
Madhya Pradesh Police: पुलिस चोरों से हमारी सुरक्षा करते हैं, लेकिन आप कल्पना करिए जब कड़ी सुरक्षा में पुलिस के शस्त्रागार यानी हथियारखाने में ही चोरी हो जाए, तो यह कितनी शर्मिंदगी की बात होगी.
चौंकिए मत, ऐसा सच में हुआ है. पूरा मामला मध्य प्रदेश का है, जहां पुलिस के SAF यानी विशेष सशस्त्र बल के शस्त्रागार में ही चोरी हो गई. चोरी करने वालों ने बड़ी संख्या में पिस्तौल और कारतूस गार्डों के नाक के नीचे से उड़ा दिया.
दो कमरों में रखे थे सशस्त्र बल के हथियार
दरअसल, यह पूरा मामला है मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का. मुरैना जिले में मध्य प्रदेश पुलिस की SAF यानी विशेष सशस्त्र बल की पांचवीं बटालियन और सेकंड बटालियन की एक–एक कंपनी तैनात है, जो पुलिस लाइन से काम करती है. दो कमरों में विशेष सशस्त्र बल के हथियारों को रखने वाले शस्त्रागार बनाए गए हैं.
शस्त्रागार में भारी संख्या में पुलिस के हथियार रखे गए थे. इन्हीं दो शस्त्रागारों में से 9 mm पिस्तौल और सेल्फ-लोडिंग राइफल के करीब 200 कारतूस कथित तौर पर चोरी हो गए. मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस चोरी की घटना की पुष्टि कर दी. मुरैना के ASP यानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने बताया कि शस्त्रागार में शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना सामने आई.
यह भी पढ़ें: US ने रखा करोड़ों का इनाम, ISIS ने किया मौत की सजा देने का एलान, कौन है सीरियाई विद्रोह का चेहरा जोलानी?
बटालियन के कमांडरों को किया गया निलंबित
जैसे ही यह खबर पुलिस महकमे तक पहुंची, हड़कंप मच गया. आनन-फानन में SAF की दूसरी और पांचवीं बटालियन के कमांडेंट ने अपने कंपनी के कमांडरों को निलंबित कर दिया. ASP ने बताया कि शस्त्रागार के गार्डों की ओर से पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर को चोरी की सूचना दी गई. फिर कोतवाली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई.
हालांकि, उन्होंने SAF के दो शस्त्रागारों से पिस्तौल चोरी होने की बात से इन्कार किया. दूसरी ओर कथित चोरी की वारदात पर चंबल जोन के IG पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना भी भागे-भागे मुरैना स्थित शस्त्रागार पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांचकर्ताओं से प्रत्यक्ष जानकारी जुटाई. हालांकि, मामले के सामने आने के बाद ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबलों से पूछताछ जारी है. जांच के लिए फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, फोरेंसिक औसर खोजी कुत्ते की टीम को भी तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: क्या है म्यूल बैंक अकाउंट जिसके विज्ञापन में दिखा गधा, जानें क्यों अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram