Digital Arrest Scam In MP: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला डिजिटल गिरफ्तार हो गई और जालसाजों के जाल में इस कदर फंस गई कि उसने 46 लाख रुपये गंवा दिए.
Digital Arrest Scam In MP: डिजिटल अरेस्ट, 8 कॉल और हार्ट अटैक से एक महिला की मौत… उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक टीचर की मौत का मामला अभी ठंडा हुआ ही नहीं था कि मध्य प्रदेश से भी कुछ ऐसी ही जानकारी सामने निकल कर आ रही है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला डिजिटल गिरफ्तार हो गई और जालसाजों के जाल में इस कदर फंस गई कि उसने 46 लाख रुपये गंवा दिए.
CBI का अधिकारी बताकर डराया
पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है. इंदौर में डिजिटल गिरफ्तारी का ताजा मामला सामने आया है. जालसाजों के एक गिरोह ने एक 65 वर्षीय महिला को डिजिटल गिरफ्तार कर लिया.
जालसाजों ने महिला से पांच दिनों तक फर्जी पूछताछ की. उसे डराया और धमकाया. डराने-धमकाने के बाद उससे 46 लाख रुपये ठग लिए.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि जालसाजों के गिरोह के एक सदस्य ने पिछले महीने महिला को फोन किया और खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI (Central Bureau of Investigation) का अधिकारी बताया.
उस व्यक्ति ने महिला से बताया कि उसके बैंक खाते का दुरुपयोग नशीली दवाओं, आतंकी गतिविधियों और धन शोधन (मनी लॉन्डरिंग) के लिए किया है.
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने का वादा, अच्छी सैलरी का लालच… फिर Cambodia में फंसे 67 भारतीय
बच्चों को जान से मारने की दी धमकी
जालसाज ने बताया कि इस कारण महिला के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इसके बाद उन्होंने महिला को 5 दिन तक वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल गिरफ्तार करने की बात कही.
डिजिटल गिरफ्तारी की बात कह कर 5 दिनों तक फर्जी पूछताछ भी की गई. पूछताछ के दौरान उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने बैंक खाते में जमा पैसे को गिरोह के खातों में ट्रांसफर नहीं किया तो उसकी और उसके बच्चों की जान को खतरा हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक, महिला ने डरकर अलग-अलग बैंक खातों में दो किस्तों में कुल 46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार की रात मामला दर्ज किया और मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में 13 लोगों की उखड़ गई सांस, पाकिस्तान में खूनी इश्क की दास्तान उड़ा देगी आपके होश