MP News : नये साल पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने जनता से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. मोहन यादव अब सीएम आवास पर जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्या सुनेंगे.
MP News : मध्य प्रदेश में नववर्ष के मौके पर मोहन सरकार कुछ नया प्रयोग करने जा रही है. जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ‘सीएम आवास’ पर जनता दरबार लगाने की शुरुआत करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 6 जनवरी को पहला जनता दरबार लगाया जा सकता है. जहां पर सीएम मोहन यादव सीधे जनता से जुड़ेंगे और उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के लिए आदेश देंगे. इस दरबार की खास बात यह होगी कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी और पोस्टिंग को लेकर कोई बात नहीं की जाएगी.
सीएम मोहन से पहले भी लगा जनता दरबार
मोहन यादव ने यह नई परंपरा शुरू नहीं की है बल्कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री भी दरबार लगा चुके हैं और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस तरह का दरबार लगा चुके हैं, जिसमें यूपी के सीएम यगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. साथ ही प्रदेश में इससे पहले दिग्विजय सिंह और उमा भारती सरकार भी जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश देती थीं.
6 जनवरी को लगेगा जनता दरबार!
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि मोहन यादव जनता दरबार 6 जनवरी को सीएम आवास में 10 से 12 बजे तक लगाएंगे और लोगों की समस्या सुनेंगे. इस दरबार में बीमार और जरुरतमंदों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा पहली बार जनता दरबार लगाने के बाद उस पर फीडबैक लिया जाएगा और उसमें संशोधन करके कुछ नया करने की कोशिश की जाएगी. माना जा रहा है कि जिस दिन भी जनता दरबार लगाया जाएगा उस दौरान 500 से 600 लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी.
यह भी पढ़ें- नए साल में छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट्स का एलान, जानें स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज