मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार रात दो बजे भीषण हादसा हो गया. बोलेरो करीब 16 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए. बोलेरो सवार सभी प्रयागराज जा रहे थे.
MP : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार रात दो बजे भीषण हादसा हो गया. बोलेरो करीब 16 फीट नीचे खाई में गिर गई. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए.बोलेरो सवार सभी प्रयागराज जा रहे थे. हादसा रविवार देर रात करीब दो बजे जिले के मूड़ा पहाड़ क्षेत्र में हुआ. सिंगरौली जिले के जयंत से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा सीधी और रीवा जिले की सीमा पर स्थित मूड़ा पहाड़ के सुनसान इलाके में हुआ.
तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के चालक ने अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह करीब 16 फीट नीचे खाई में गिर गई. बोलेरो में आठ लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने जिला अस्पताल सीधी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रात दो बजे हुए इस हादसे की सूचना किसी को नहीं लगी. इससे करीब तीन घंटे तक घायल मौके पर तड़पते रहे.
सुबह करीब पांच बजे स्थानीय लोगों को जानकारी मिली. पुलिस हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है. हादसे में संदीप उर्फ सोनू साहू,प्रमोद यादव, रमाकांत साहू और सुजीत यादव की मौत हो गई, जबकि नीरज वैश्य,संदीप साहू,कृष्णा वैश्य और प्रदीप साहू गंभीर घायल हैं.सभी घायलों का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, खड़ी बस में घुसी श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर, चार की मौत