MP Weather Update: बदलते मौसम को देखते हुए मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में कंपकंपाती ठंड का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार रात के दौरान पारे में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी 4 दिन के लिए प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है. प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे सर्द रात रही, जहां रात का तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तापमान में भारी गिरावट के चलते मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 15 जिलों में सर्द हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, पचमढ़ी देश का 10वां सबसे सर्द शहर रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और हवा से बचने के लिए कई गाइडलाइन जारी की है.
पचमढ़ी में पारा 3.5 डिग्री दर्ज
मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 6 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रात रही है. पचमढ़ी में रात का पारा 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायसेन में 3.6, शाजापुर के गिरवर में 4.1, राजगढ़ में 5, शिवपुरी के पिपरसमा में 5.3, नौगांव में 5.5, उमरिया में 6.6, गुना-मंला में 7.4 दर्ज किया गया. जबकि सागर, खंडवा, धार, बैतूल, रतलाम, रीवा, टीकमगढ़, खजुराहो, मलाजखंड, दमोह, नर्मदापुरम और सतना में भी तापमान 10 डिग्री से कम रिकार्ड किया गया.
इन शहरों में कोल्ड डे
मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते बुधवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर में ठंडा दिन रहेगा. यानि दिन में कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ेगी. जबकि सीहोर, आगर मालवा, जबलपुर, धार, राजगढ़, विदिशा, सिवनी, नरसिंहपुर, रायसेन, दमोह, नर्मदापुरम और विदिशा में सर्द हवाएं चलेंगी.
यह भी पढ़ें: Cyclone Fengal: पुदुचेरी में बाढ़ जैसे हालात, जगह-जगह पानी भरने से जन-जीवन बेहाल