Kerala Weather Updates: केरल के पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार भारी बारिश की वजह से वहां की स्थिति बदतर बनी हुई है.
Kerala Weather Updates: केरल के पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों में बारिश के वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन ने सबरीमाला मंदिर की ओर आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों के नदियों में जाने या स्नान घाटों का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके साथ किसी दुर्गघटना से बचने के लिए साथराम के सारे वन मार्ग से लेकर पहाड़ी मंदिर तक तीर्थयात्रियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इडुक्की और पतनमतिट्टा के जिलाधिकारियों ने अपने अलग-अलग आदेशों में कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं.
जिलाधिकारी एस. प्रेम कृष्ण ने दिया आदेश
जिलाधिकारी एस. प्रेम कृष्ण ने आदेश में कहा कि भारी बारिश की चेतावनी जारी रहने तक पतनमतिट्टा जिले में नदियों और घाटों पर तीर्थयात्रियों के जाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. इसके साथ उन्होंने आदेश में आगे कहा कि भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में बाढ़, जलभराव, भूस्खलन जैसा खतरा बढ़ गया है.
एस. प्रेम कृष्ण ने बताया कि भारी बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्र और जंगलों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और भूधंसाव आने की वजह से हालात खराब हो जाते हैं. इतना ही नहीं इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
आदेश में जलाशयों से पानी छोड़े जाने की संभावना का भी उल्लेख किया गया है, जिसके चलते किसी भी हाल में नदियों को पार करना, नदियों और जल निकायों में स्नान करना या अन्य गतिविधियों को वर्जित किया गया है. मुक्कुझी-सत्रम वन मार्ग से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करते हुए इडुक्की की जिलाधिकारी वी. विग्नेश्वरी ने कहा कि मौसम में सुधार होने तक प्रतिबंध लागू रहेगा. आदेश में पुलिस और वन विभाग को भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu News: तमिलनाडु में आफत की बारिश, चट्टान के नीचे दबे कई लोग; जारी है बचाव कार्य