Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मौजूद जफाना गांव में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. गांव में आतंकी घर में घुसकर खाना मांग रहे थे. जिससे लोगों में दहशत का माहोल है. इसके चलते लोग सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
15 May, 2024
Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (भारत-पाकिस्तान) पर सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश ऑपरेशन शुरू किया है. सुरक्षाबलों को इलाके में करीब 5 हथियारबंद संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. कठुआ जिले के जफाना गांव में रहने वाले एक शख्स ने दावा किया कि एक आतंकी उसके घर में आया और खाना मांग रहा था. इन सब के चलते लोगों ने सरकार से मांग रखी है कि सरकार को यहां पर परमानेंट एक चेक प्वाइंट बनाना चाहिए.
Jammu Kashmir: आतंकियों के खौफ से पूरा गांव दहशत में
आतंकी गांव में रहने वालों लोगों के घरों में जा कर खाना मांग रहा था ऐसा गांव के एक शख्स ने दावा किया है. कठुआ ग्रामीण कांता ने इस पर कहा कि पहले उसने पूछा क्या घर पर कोई है, फिर कांता ने सवाल पूछा क्यों, इसपर आतंकी कहता है अगर कोई है तो भेज दो. फिर कांता झूठ बोलता है कि सब खाना खा रहै हैं, जिसपर आतंकी कहता है कि खाना हमें भी खिला दो. इस सब के होने के बाद कांता और पूरे गांव में काफी दहशत का महोल बना हुआ है. हालाकि, उस समय एक ही आतंकी वहां मौजूद था.
Jammu Kashmir: गांव में एक आर्मी या पुलिस चौकी होनी चाहिए
आतंकियों के दहशत से इलाके के लोगों का डर बढ़ गया है, वे सब सरकार से सुरक्षा की मागं कर रहे हैं. उनका सरकार कहना है कि यहां पर परमानेंट चेक प्वाइंट बनाने चाहिए. इससे गांव वालों को थोड़ी राहत मिलेगी. इसके बाद ग्राम सरपंच कृष्ण सिंह ने कहा कि हम बहुत डरे हुए हैं. ये सब हमें बहुत डराता है, इससे हमारा पूरा गांव काफी दहशत में रह रहा है. हम सरकार के आगे मांग करते हैं कि हमारे जफाना गांव में एक आर्मी की चौकी और एक पुलिस चौकी होनी चाहिए, क्योंकि ये एक रिमोट एरिया और बैकवर्ड एरिया है. किसी रास्ते का कोई साधन नहीं है. आगे बरसात का मौसम आने वाला है. बता दें कि वहीं वर्ष 1947 का रास्ता बना हुआ है और हम इसी रास्ते के इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इसके चलते गांव वालों को मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : WPI Inflation: खाने-पीने की चीजों समेत महंगी हुई बिजली, अप्रैल में लगातार दूसरे महीने थोक महंगाई का पारा High